50 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर 19 हजार जुर्माना वसूला
- सब्जी विक्रेताओं को आपूर्ति करने वालों पर भी की कार्रवाई
सहारनपुर। नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ मण्डी समिति और चिलकाना रोड पर अभियान चलाते हुए करीब 50 कि.ग्रा. पॉलीथिन बरामद कर 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला और भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार और उपयोग न करने की चेतावनी दी।
नगर निगम ने शनिवार को मण्डी समिति और चिलकाना रोड सहित अनेक क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए बीस से अधिक दुकानों व वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान सब्जी व फल विक्रेताओं को प्रतिबंधित पॉलीथिन सप्लाई करने वाले दो बाइक सवारों से पॉलीथिन बरामद कर उसे जब्त किया और जुर्माना लगाया। मच्छी बाजार में भी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में करीब 50 कि.ग्रा. प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर कुल 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है और भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार और उपयोग न करने की चेतावनी दी गई है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के प्यार सिंह व प्रवीण, स्वास्थय विभाग से सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, प्रकाश चंद व सोम कुमार तथा सुपरवाइजर सुशील आदि साथ रहे।