-आईसीसीसी में यातायात के सम्बंध में जानकारी देते एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक जोशी
खेल परियोजनाएं जनवरी तक पूरा कराने का लक्ष्य: नगरायुक्त
-जैन इण्टर कॉलेज के छात्रों ने स्टेडियम, आईसीसीसी व ई-लाइब्रेरी का किया भ्रमण
सहारनपुर। अम्बेडकर स्टेडियम में एक आधुनिक बॉक्सिंग रिंग भी बनवाया जायेगा और यह प्रयास किया जायेगा कि स्मार्ट सिटी की स्टेडियम में जो भी परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें जनवरी तक पूरा करा दिया जाए, ताकि खेल प्रतिभाओं को उनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने यह जानकारी आज दोपहर जैन इण्टर कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों के एक दल को स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं और उनकी उपयोगिता पर संवाद करते हुए दी। उन्होंने स्मार्ट सिटी लि. के गठन और उसका सांगठनिक ढ़ांचा कैसे काम करता है इसकी भी विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा स्मार्ट सिटी सहारनपुर में शहर के विकास, उसके सौंदर्यीकरण या अपने भविष्य को ध्यान में रखकर और क्या चाहते है, इससे अवगत कराएं। इसीलिए छात्रों को अम्बेडकर स्टेडियम में चल रही खेल परियोजनाओं, आईसीसीसी और ई-लाइब्रेरी का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को गार्बेज फ्री सिटी अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें उनकी सक्रियता और जागरुकता काफी सहयोग कर सकती हैं। नगरायुक्त ने सुझाव दिया कि छात्र अपने आस-पास किसी पार्क या स्थल का चयन कर उसे स्वच्छ बनाने का कार्य शुरु कर सकते हैं, निगम उसमें पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि निगम गार्बेज फ्री सिटी के तहत अस्थायी कूड़ाघरों को समाप्त कर सेल्फी प्वाइंट विकसित कर रहा है, उन्होंने इस दिशा में भी छात्रों से जागरुकता अभियान चलाने की अपील की।
छात्र अरुण वर्मा व रोशन ने नगरायुक्त को बताया कि उन्होंने ई-लाइब्रेरी और स्टेडियम में चल रही परियोजनाओं की कल्पना भी नहीं की थी। इससे आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी और वे भी प्रतियोगिताओं की आसानी से तैयारी कर सकेंगे। छात्रों ने खेलों के प्रति भी रुचि दिखायी। इससे पूर्व छात्रों ने अम्बेडकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योगामंच, बास्केटबॉल कोर्ट, रेसलिंग सेंटर व जिम आदि को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक जोशी ने आईसीसीसी में कैमरों की मदद से शहर में किये जा रहे यातायात प्रबंधन, थ्री राइडिंग और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की कैमरे कैसे पहचान करते है और कैसे ई-चालान होता है,इसकी जानकारी दी। जोशी ने शहर के विभिन्न जंक्शनों से इमरजंेसी कॉल करने की जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुरक्षा भी इन कैमरों का उद्देश्य है। बाद में छात्रों ने गांधी पार्क में बनायी गयी फ्लोरल क्लॉक भी देखी और उसके साथ सेल्फी ली। छात्रों के साथ डॉ. पंकज जैन, डॉ.नवीन जैन व राजन जैन आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।