19.1 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

नगर निगम में जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त राजेश यादव व अन्य अधिकारी


पार्षद ने की काशीराम कॉलोनी भवनों से पानी टैंक हटाने की मांग
-जनसुनवाई मंे आयी 13 शिकायतों में से दो का हुआ निस्तारण
सहारनपुर। जनसुनवाई में मंगलवार को नगर निगम में पार्षद प्रदीप की तीन शिकायतों सहित कुल 13 शिकायतें आयी जिनमें से दो का निस्तारण किया गया। बाकि शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने प्रार्थना पत्र देकर काशीराम कॉलोनी की बिल्डिंग की छतों पर पानी के टैंकों को हटवाये जाने की मांग की। निरीक्षण के बाद जल कल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त कॉलोनी के ए ब्लॉक में रखे क्षतिग्रस्त टैंकों को हटाकर इनलेट-आऊटलेट पाइपों को डायरेक्ट कर दिया गया है। उक्त कॉलोनी के शेष ब्लॉकों का निरीक्षण करने के उपरान्त क्षतिग्रस्त टैंकों को हटाकर लाइन डायरेक्ट करने का कार्य करा दिया जायेगा। इसके अलावा वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी अब्दुल मलिक ने कॉलोनी में मंदिर के निकट पानी की पाईप लाइन डलवाने तथा वार्ड 4 निवासी अनिल कुमार ने बलियाखेड़ी ब्लॉक के सामने महादेव नगर में पानी की निकासी की मांग की। जिनके सम्बंध में अवर अभियंताओं को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वार्ड 11 काशीराम कॉलोनी निवासी यश मौर्य ने काशीराम कॉलोनी में एच 7 बिल्डिंग के पीछे गोबर उठवाने की मांग की। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गए और तुरंत सफाई करा दी गयी। इसके अलावा पार्षद प्रदीप ने इंदिरा कॉलोनी में लाइट लगवाने,हिम्मत नगर की मुख्य सड़क का निर्माण कराये जाने तथा वार्ड 60 के खाता खेड़ी निवासी मुदस्सिर ने कलसिया रोड पर तीन पुलिया बनवाने और खाताखेड़ी के ही इंतजार ने अकबर कॉलोनी में नाला निर्माण की मांग की। इनके अलावा शिकायतकर्ताओं ने सड़क निर्माण को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, अधिशासी अभियंता सुशील सिंघल व कर्नल बी एस नेगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

गौमूत्र और गोबर मानव जाति के लिए अनोखा वरदान: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

जन आकांक्षाओं पर सौ प्रतिशत खरा उतरने की करूँगा कोशिश: महापौर अजय सिंह

Rajnitin Singh Rawat

दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2024 मे उत्तराखंड के डॉ राघव लांगर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व ।                डॉ लांगर उत्तराखंड 2009 बैच के आई ए एस अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment