महाशिवरात्रि पर्व पर हम- सब देवाधिदेव, महादेव जी की अराधना करें, उनकी कृपा सबपर बनी रहे,,
अ॰भा॰क्षत्रियमहासभा बांदा के लिए, माह फरवरी 2023,,सघन कार्यक्रमों का माह रहा है,
- 5 फरवरी को तिंदवारी में अत्यंत भव्य मंडलीय सम्मेलन, बड़ी उपलब्धि रही है, मंडल के चारों जनपदों की कार्यसमिति ने 12 सूत्रीय संकल्प को पारित किया, जिसके हम- आप सभी हितचिंतक साक्षी है, तमाम वाधाऐं ऐसे ही पार करके समाज रचना में और भी मजबूती से डटे रहे,,
- 17 फरवरी 2023 ई॰ का वह ऐतिहासिक छण,,,, जब हमारे यशस्वी मा॰ मुख्यमंत्री जी ने ऋषि बामदेव जी की पावन धरती में पधारकर, हम- सबके प्रेरणास्रोत महाराणा प्रताप की पुर्नस्थापित दिव्य- भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया, जिसके हम- सब साक्षी बने,
प्रताप चौक के नामकरण एवं सन् 2000ई॰ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना से लेकर वर्तमान प्रतिमा की पुर्न प्रतिष्ठा की योजना- रचना, एवं प्रशासन द्बारा भव्य प्रताप चौक बनाने, प्रतिमा की पुनः स्थापना में हमारे जनप्रतिनिधियों, बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं संगठन आपसी सामंजस्य के कारण यह कार्य ईश्वर ने पूर्ण कराया कुछ विघ्न- वाधाऐं
भी श्रेष्ठ कार्यों में आती ही है, किन्तु उनके कारण हम सजग रहे, संकल्प और भी मजबूत हुआ,
आओ- हम- सब मिलकर संगठन को और भी सशक्त बनायें, युवा आगे आवें,, प्रताप वाहिनी,, को मजबूत करें
,, शिवरात्रि पर्व की बहुत बहुत वधाई,
नरेंद्र सिह परिहार जिलाध्यक्ष अ॰भा॰क्षत्रियमहासभा बांदा