सहारनपुर। प्रदेश के 4 शहरों में जी-20 समिट बैठकों के उपलक्ष में नगर विकास विभाग द्वारा शुरु किये गए ’यूपी जी सिटी’ अभियान को गति देने के लिए स्मार्ट सिटी सहारनपुर ने भी गांधी पार्क स्थित फ्लोरल क्लार्क के निकट ‘जी-20 लोगो’ के साथ एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया। सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने सेल्फी लेकर तथा सहारनपुर के उद्यमियों के साथ गुब्बारे उड़ाकर किया।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘यूपी जी सिटी अभियान’ में समिट वाले चार बडे़ शहरों के अतिरिक्त अनेक महत्वपूर्ण शहरों का विकास इस अभियान के तहत किया जाएगा। केंद्र ने जी-20 की थीम और लोगो जारी किये हैं। स्मार्ट सिटी सहारनपुर ने भी गांधी पार्क में फ्लोरल क्लार्क के पास ‘जी-20’लोगो के साथ एक सेल्फी प्वाइंट विकसित कर इसमें अपनी भागेदारी की है। जी-20 को लेकर सहारनपुर के उद्यमियों में काफी उत्साह रहा है। चूंकि सहारनपुर वुड कार्विंग सिटी है, इसलिए पार्क में ही चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज़ एवं सर्विसेज के सहयोग से एक बहुत खूबसूरत लकड़ी की बैंच का सेट भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वुड कार्विंग हमारी विरासत है, उसे प्रोत्साहन देने के प्रति निगम संकल्पित है।
चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी व अन्य उद्यमियों ने नगरायुक्त का स्वागत करते हुए बाहर से आने वाले लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से परिचय कराने के लिए बाबालाल दास रोड पर बनाये गए विरासत कॉरीडोर के लिए नगर निगम की सराहना की। मिगलानी ने विश्वास दिलाया कि सहारनुपर के उद्यमी अपने शहर के विकास में हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है। इस अवसर पर चैम्बर आफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह चड्ढ़ा, उद्यमी संजय कपूर, संजय गुप्ता, मनमोहन सिंह, रविटंडन, सुभाष मिगलानी, सुशील मदान, एमपी सिंह, सुभाष मिगलानी, रवि टंडन और भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री नीरज महेश्वरी के अलावा स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल रहे।