कुमारी अर्पिता राजपूत सुपुत्री श्री अशोक सिंह पौत्री श्री महेंद्र सिंह आईपीएस मे तमिलनाडु कैडर मिला है । गांव उजीना जिला नूह मेवात हरियाणा के मूल निवासी है l वर्ष 2021 यूपीएससी की परीक्षा पास 229 वी रैंक हासिल की वर्तमान हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग के उपरांत तमिलनाडु मे उप निरीक्षक के रूप में पहली नियुक्ति मिली है l अर्पिता राजपूत के पिता अशोक सिंह एयर फ़ोर्स से सेवानिवर्त अर्पिता की शिक्षा सर्विस के दौरान भिन्न स्कूलों मे हुए मेवात जैसे अति पिछड़े क्षेत्र मे होनहार बेटी का आईपीएस नियुक्त होना बहुत गर्व की बात है l जिन्होंने परिवार का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है lक्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के मे लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🙏🌹🌹
समाज का गौरव दिव्या तंवर भारत की सबसे कम उम्र की महिला आईपीएस अधिकारी हैं।🙏🙏🌹🌹
कुमारी दिव्या तंवर सुपुत्री स्व भरत सिंह तंवर को मणिपुर आईपीएस कैडर मिला । गांव निबी जिला ला महेंद्रगढ़ हरियाणा के मूल निवासी है l वर्ष 2021यूपीएससी की परीक्षा पास 438 वी रैंक हासिल की वर्तमान हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग के उपरांत मणिपुर मे मात्र 23 वर्ष की आयु मे उप महानिरीक्षक के रूप में पहली नियुक्ति मिली है lदिव्या तंवर ने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय, महेंद्रगढ़, हरियाणा से पूरी की और सरकारी पीजी कॉलेज, महेंद्रगढ़ से बी.एससी (पीसीएम) की डिग्री प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा दी।बचपन मे पिता साया उठेंने के उपरांत माता ने बडी परिश्रम से बेटी क़ो आगे बढ़ाया ऐसी बेटी एव माता पर हमें गर्व है l जिन्होंने परिवार का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है lक्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के मे लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🙏🌹🌹