कांवड़ शिविर संचालकों के साथ विचार विमर्श करते महापौर डॉ.अजय सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज। कांवड शिविर संचालकों के साथ किया निगम अधिकारियों ने विचार विमर्श
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी। नगर निगम सीमा में पूरा यात्रा कॉरीडोर रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था से जगमगाएगा। सभी कांवड़ शिविरों पर पानी, बिजली व सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही कांवड़ मार्ग को गड्ढ़ा मुक्त किया जायेगा और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जायेगी। महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कांवड़ शिविर संचालकों के साथ कांवड़ को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए विचार विमर्श करते हुए निगम की तैयारियों से अवगत कराया।
महापौर व नगरायुक्त ने कांवड़ शिविर संचालको से पूरे कांवड़ मेले को जीरो वेस्ट बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के बर्तन या कागज व पत्ते के दोनों आदि का प्रयोग करें। उन्होंने शिविर संचालकों को कपडे़ के थैले बनवाने का भी सुझाव दिया। महापौर ने कहा कि शिवभक्तों के स्वागत के लिए तोरणद्वार भी बनाये जायेंगे, निगम का प्रयास रहेगा कि इस बार की व्यवस्था गत वर्षो से भी बेहतर हो।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बताया कि कांवड़ रुट पर बड़ी नहर से कुम्हारहेड़ा तक लगायी गयी सभी 1788 लाइटें चालू हैं। इस मार्ग पर 21 हाई मास्ट लाइटें भी इस वर्ष लगवायी गयी हैं। जबकि 193 खंभों पर तिरंगा स्ट्रीप लाईट जगमगायेगी। कल्पना सिनेमा से कुम्हार हेड़ा तक टयूब सेट तथा डेकोरेटिव लाइटों और अस्थायी लाइटों को चालू रखने के लिए 12 जनरेटर लगाये जायेंगे। 770 स्ट्रीट लाइट पोल को पॉलीथिन से लपेटा जायेगा। कांवड़ शिविरों में पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग व पाइप लाइन की व्यवस्था की जायेगी। जहां पाइप फिटिंग नहीं होगी वहां टैंकर रहेगा। उन्होंने बताया कि अपर नगरायुक्त राजेश यादव कांवड़ मेला व्यवस्था के नोडल और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सफाई व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर पर मैप लगाये जायेंगे जिन पर कंट्रोल रुम का टोल फ्री नंबर तथा शौचालय, पानी टैंकर आदि के सम्बंध में विवरण रहेगा।
नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए मार्ग पर कहीं भी धूल या गड्ढ़े न रहे। उन्होंने सड़कों के किनारे पड़े ईंट, पत्थर आदि मलवे को भी हटाने को कहा। उन्होंने प्रमुख मंदिरों के लिंक रोड़ भी गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए कहा। मंदिरों पर सफाई एवं रंगोली की भी व्यवस्था रहेगी। मुख्य कांवड़ मार्ग तथा बड़ी नहर पर बेरिकेटिंग कराने के अलावा नहर पर जाल तथा गोतोखोरों की व्यवस्था कराने और भैरो मंदिर के आस पास से अतिक्रमण हटवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कांवड़ शिविर संचालकों ने अम्बाला रोड़ पर शिविर के सामने डिवाइडर पर आने जाने का स्थान देने, रिमाउण्ट डिपों के पास नवनिर्मित नाले के पास मिट्टी समतल कराने, घंटाघर के पास नाला ढकवाने,भैरों मंदिर पर लाइट व्यवस्था कराने आदि के सम्बंध में सुझाव दिए।