16.6 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

महापौर व नगरायुक्त ने ईद की तैयारियों पर किया उलेमाओं से विचार विमर्श


ईद उल अज़हा: 21 नलकूपों पर रहेगी जनरेटरों की व्यवस्था
सहारनपुर। ईद उल अज़हा पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा 21 नलकूपों पर जनरेटरों की व्यवस्था रहेगी। ईदगाह के अतिरिक्त जामा मस्जिद क्षेत्र में नवाज के लिए विशेष साफ-सफाई करायी जायेगी, जो आज से ही शुरु करा दी गयी है।
महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज जामा मस्जिद प्रबंधक व उलेमाओं के साथ ईद की तैयारियों को लेकर की गयी बैठक में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ईद के त्यौहार को सद्भाव व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए निगम द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। ईदगाह व उसके आस पास सड़कों की सफाई, घास व झाड़ियों की कटाई और नालों की सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया है। शहर काजी नदीम अख्तर का सुझाव था कि नमाज के लिए ईदगाह जाने का मुख्य मार्ग कारगिल गेट से होकर जाता है अतः ज्यादा अच्छा होगा यदि कारगिल गेट चौराहे पर कार्य जल्दी पूरा करा दिया जाए। नगरायुक्त ने बताया कि उस मार्ग पर काफी कार्य पूरा हो गया है कारगिल चौराहे का कार्य जल्दी पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।
जामा मस्जिद प्रबंधक मौलवी फरीद ने जामा मस्जिद के सामने सड़क की मरम्मत कराने और सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। मदरसा मजाहिर उलूम (रजि.) के मौलाना साजिद ने मदरसा क्षेत्र में भी सफाई और पानी आदि की आपूर्ति पर ध्यान देने को कहा। इसके अलावा छिपियान में सफाई और ईदगाह पर एलईडी लाइट लगवाने का भी उलेमाओं ने सुझाव दिया। अनेक उलेमाओं द्वारा पानी की आपूर्ति के सम्बंध में पूछे जाने पर नगरायुक्त ने बताया कि शहर के दस नलकूपों नगर निगम, मातागढ़, खाताखेड़ी, गोटेशाह चुंगी, शाहनूर जी, कमेला कॉलानी, आवास विकास, हकीकत नगर, नवाबगंज व चकरोता रोड पर विभागीय जनरेटर लगे है। ईद उल अज़हा पर नलकूपों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर चालू कराकर जलापूर्ति करायी जायेगी। इसके अलावा 11 अन्य स्थान चिन्हित किये गए है इन नलकूपों पर 28 जून से एक जुलाई तक किराये के जनरेटरों की व्यवस्था की गयी है। इन स्थानों में अशोक नगर, मदनपुरी, सिराज कॉलोनी, आनंद नगर पार्क, हुसैन बस्ती, रामकृष्ण परमहंस , नूरबस्ती, एकता कॉलोनी, लहियागढ़, तेलियों का चौक व मीट मार्किट शहबहलोल शामिल है। इस व्यवस्था पर सभी उलेमाओं ने संतोष व्यक्त किया।
मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने उलेमाओं को सुझाव दिया कि अंबाला रोड़ स्थित कब्रिस्तान के बाहर वे बोर्ड लगवा दे ताकि हरियाणा की ओर से आने वाले कावंडियों को उसका ज्ञान रहे। उन्होंने बताया कि नगर निगम भी इस तरह के बोर्ड की व्यवस्था कर रहा है। नगरायुक्त ने अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर स्वास्थय अधिकारी/सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम नोडल अधिकारी रहेंगे। बैठक में उक्त उलेमाओं के अलावा मौलाना याकूब बुलंदशहरी, शाहिद जुबैरी, अहमद सईदी, मौ. अबरार अहमद, मौ. शाहिद खाताखेड़ी व कारी सुभान आदि मौजूद रहे।

Related posts

सूअर के मांस और रेड मीट से बड़ सकता कैंसर का खतरा: WHO

Rajnitin Singh Rawat

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन नरेंद्र शाह ने गुरू-शिष्य परंपरा को किया कलंकित

Rajnitin Singh Rawat

नगर निगम-109 कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने का मामला

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment