18.1 C
Sahāranpur
November 24, 2024
Uncategorized

शहर सबके सहयोग से ही बनेगा स्मार्ट : मेयर

सहारनपुर। सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. सहारनपुर (एसएससीएल) की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की एक बैठक सर्किट हाउस में मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। स्मार्ट सिटी की सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के संचालन में सोमवार देर शाम संपन्न हुई बैठक में शहर के विभिन्न गणमान्य लोगों ने अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गत बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई। कुछ सदस्यों का कहना था कि गत बैठक में उनके द्वारा जो सुझाव दिए गए थे उनके सम्बन्ध में कहा गया है कि कार्रवाई की जा रही है। इससे सही स्थिति की जानकारी नहीं मिलती। इस पर सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुपालन आख्या चित्रों के साथ प्रस्तुत की जाए। नेहरु मार्किट में रोके गए सीवर लाइन के कार्य को पूरा करने के लिए स्क्रीन पर प्रजेंटेशन दिया गया। व्यापारियों का कहना था कि जो भी कार्य शुरु किया जाए वह निर्धारित समय में पूरा होना चाहिए। यह भी सुझाव आया कि कार्य अगस्त तक पूरा कर लिया जाए, और कार्य इस प्रकार किया जाए कि व्यापारियों व ग्राहकों को अधिक परेशानी न हो। मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि सबके सहयोग से ही शहर स्मार्ट बनेगा। थोड़ा बहुत सभी को एडजस्ट करना होगा। व्यापारियों ने इस संबंध में कुछ विकल्प भी सुझाए। विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि जल निगम, जलकल विभाग व स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को साथ लेकर संयुक्त निरीक्षण करेंगे और उसके बाद ही कोई कार्ययोजना बनाई जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गो को ठीक कराने के विषय पर जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह ने स्मार्ट रोड बना रही कार्यदायी संस्था को स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क पर कहीं भी किसी तरह का कोई मलवा दिखाई न दे। उन्होंने बिजली विभाग को भी चेताया। उन्होंने कहा कि यदि उनके कारण कोई अप्रिय घटना हुई तो उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न और सुगम बनाने में कहीं कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिलकाना रोड पर मंडी समिति के पास स्थित शिव मंदिर की सड़क ठीक कराने का भी सुझाव दिया गया। जयनाथ शर्मा ने जैन इंटर कॉलेज रोड से स्पीड ब्रेकर हटाने, सड़क के किनारों को ठीक कराने और एम आर एफ सेंटर पर केवल सूखा कूड़ा ही एकत्रित करने पर जोर दिया। पार्षद मंसूर बदर ने क्रेगी नाले को कवर कर अंबाला रोड़ के समानांतर एक विकल्प रोड बनाने का सुझाव दिया ताकि अंबाला रोड़ से यातायात का दबाव कम किया जा सके। व्यापारी नेता शीतल टंडन ने कहा कि जनमंच में स्थान कम पड़ने लगा है। उन्होंने बड़ा सभागार बनवाने का सुझाव दिया। रंगकर्मी राकेश शर्मा ने कहा कि छोटे कलाकार जनमंच का शुल्क अधिक होने के कारण उसका उपयोग नहीं कर कर पा रहे हैं, कलाकारों के लिए शुल्क कम किया जाना चाहिए। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने इस पर विचार का आश्वासन दिया। डॉ. पी के शर्मा का कहना था कि विद्युत शवदाह गृह का उपयोग नहीं हो पा रहा है इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इस पर मेयर अजय कुमार सिंह ने कहा कि आचार्यों और विद्वानों से इस पर विचार किया जायेगा। चीफ वार्डन राजेश जैन व कुछ पार्षदों ने स्मार्ट सिटी के तहत बनवाये गये पार्कों पर माली व चौकीदार नियुक्त करने की मांग की। इसके अतिरिक्त विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खां, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर, प्रमोद सड़ाना के अलावा के एल अरोड़ा, कुलभूषण जैन, संजय फुटेला, राजकुमार मक्कड़ और पार्षद मुकेश गक्खड़ सहित अनेक पार्षदों ने सुझाव दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता स्मार्ट सिटी अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, कंपनी सचिव शंकर तायल, सांसद प्रतिनिधि आकिल फारूख व रिजवान अहमद, आर्किटेक्ट मनमीत बजाज, अमित बत्रा, रवि जुनेजा के अलावा अनेक पार्षद मौजूद थे।

Related posts

16 फरवरी को देहरादून में रिलीज होगी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा-प्रदीप भंडारी

Rajnitin Singh Rawat

निगम में जैन इण्टर कॉलेज के छात्रों एवं शिक्षकों को निगम व स्मार्ट सिटी की योजनाओं के बारे में जानकारी देती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार में मध्य रात्रि तक चला कवि सम्मेलन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment