– मानकमऊ बस स्टैंड पर हवन पूजन करते महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुंबर, विधायक देवेन्द्र निम व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
-मानकमऊ में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का शिलान्यास भी शामिल
सहारनपुर। सहारनपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करीब 34 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में रामनगर बादशाहपुर, नवादा रोड़ एवं मल्हीपुर स्थित विद्यालयों को स्मार्ट बनाये जाने का कार्य, चिलकाना रोड़ वार्ड नंबर 77 में रोड़, इंटरलॉकिंग, सीवरेज आदि कार्य, नगर निगम परिसर में गैराज के पुर्नविकास का निर्माण तथा मानकमऊ में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन आदि शामिल है। शिलान्यास महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गंुबर, विधायक रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम व स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने वेद मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन के बाद नारियल फोड़कर किया।
मानकमऊ स्थित सहारनपुर स्मार्ट सिटी के तहत सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें मानकमऊ में 25 बसों के चार्जिंग स्टेशन निर्माण हेतु 1643.46 लाख की लागत का कार्य, ग्राम रामनगर बादशाहपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट बनाये जाने हेतु 58.05 लाख रुपये की लागत से कार्य, नवादा रोड स्थित कम्पोसिट स्कूल को स्मार्ट बनाये जाने हेतु 85.03 लाख की लागत से कार्य, मल्हीपुर रोड पर अम्बेडकर भवन के सामने प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट बनाये जाने हेतु 55.57 लाख रुपये की लागत से कार्य, 100 दुकानों का निर्माण कराये जाने हेतु 1276.68 की लागत का कार्य शामिल है।
इसके अलावा नगर निगम परिसर में पार्किंग कम ऑफिस भवन का निर्माण हेतु 448.25 लाख की लागत का कार्य तथा चिलकाना रोड वार्ड नंबर 77 में रोड़, इंटरलॉकिंग, सीवरेज, रिटेनिंग वॉल, कलवर्ट के निर्माण हेतु 137.00 लाख रुपये की लागत के कार्य भी शिलान्यास की गयी सात परियोजनाओं में शामिल है। नगर विधायक राजीव गुुंबर ने नगरायुक्त को सुझाव दिया कि इलेक्ट्रिक बस रिचार्ज स्टेशन का कार्य चरणबद्ध इस प्रकार किया जाए कि यहां जो बस स्टेशन संचालित है उसके यात्रियों को कोई असुविधा न हो।