दिनांक 9 सितंबर 2023 को ए आर ओ सी सी रजि• की वर्चुअल बैठक जिसमें उपस्थित श्री राज सिंह शेखावत अध्यक्ष श्री करणी सेना, प्रोफेसर डा• अजय प्रताप सिंह गहलौत देशबन्धु कालिज दिल्ली यूनिवर्सिटी, डा• ज्योति चौहान प्रिंसिपल गाजियाबाद इंग्लिश स्कूल गरिमा गार्डन साहिबाबाद, श्री नारायण सिंह शेखावत अध्यक्ष राजकुल सांस्कृतिक संस्थान महाराणा प्रताप भवन सै• – 8 फरीदाबाद, श्री एम एस चौहान संपादक राज मुकुट मासिक पत्रिका फरीदाबाद, ठा• महीपाल सिंह मधी क्षेत्र राजपूत सभा नोयडा, श्री राज नितिन सिंह रावत (संपादक/लेखक, उत्तर दायित्व न्यूज़ चैनल) संयोजक अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति, श्री बलवीर सिंह चौहान वरिष्ठ इतिहासकार करनाल, श्री राम अवतार सिंह अध्यक्ष मधी क्षेत्र राजपूत सभा नोएडा, श्री ओमपाल सिंह जी महासचिव वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान सेवा संस्थान सयाना बुलन्दशहर, श्री रत्नाकर सिंह बैस जी महासचिव क्षत्रिय एकता मंच फरीदाबाद हरियाणा, एडवोकेट श्री विजय सिंह चौहान अध्यक्ष अखंड राजपूताना वडोदरा गुजरात, श्री मनपाल सिंह राणा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ए आर ओ सी सी, श्री आर सी सिंह कुशवाह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए आर ओ सी सी एवम एडवोकेट श्री सी बी सिंह कुशवाह कानूनी सलाहकार ए आर ओ सी सी ने समाज की एकता के लिए अपने विचार रखे तथा बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री पवन कुमार सोम राष्ट्रीय महासचिव ए आर ओ सी सी ने किया तथा अध्यक्षता एडवोकेट श्रीआई वी राघव राष्ट्रीय अध्यक्ष ए आर ओ सी सी ने की। सर्वप्रथम सभी महानुभावों का स्वागत किया गया तथा ए आर ओ सी सी का संक्षिप्त परिचय के साथ उसके उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात सम्राट मिहिर भोज परिहार जी के विषय को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर बेंच तथा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में विचाराधीन याचिकाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गई। इसी सम्बन्ध में यह निवेदन किया गया कि किसी के पास या उनकी जानकारी में और किसी के पास कोई प्रामाणिक सबूत सम्राट मिहिर भोज परिहार जी के विषय में उपलब्ध है तो वे ए आर ओ सी सी रजि• को उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे कि विचाराधीन याचिकाओं में क्षत्रिय समाज के पक्ष को मजबूती से माननीय कोर्ट के समक्ष रखा जा सके। जिसके फलस्वरूप माननीय कोर्ट अपना निर्णय दे सके कि सम्राट मिहिर भोज परिहार जी क्षत्रिय वंश के थे और गुजर समाज का क्लेम सरासर गलत तथा स्वार्थ पूर्ण है। जो निर्णय देश और समाज के हित में एक अहम भूमिका निभाने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा और हमारे अन्य महापुरुषों को संरक्षण प्रदान करेगा।
सभी उपस्थित महानुभावों ने आश्वासन दिया कि सम्राट मिहिर भोज के विषय में सही जानकारियां/ सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे तथा उनके पास कुछ सूचना या दस्तावेज हैं सभी को इकट्ठे करके ए आर ओ सी सी रजि • को उपलब्ध करा दिया जाएंगे जिससे उन्हें विचाराधीन याचिकाओं में प्रयोग किया जा सके। सभी उपस्थित महानुभावों ने तन, मन, धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
प्रो• डा• अजय प्रताप सिंह गहलौत जी ने जानकारी दी कि उनके कुछ साथियों के द्वारा और सबूत इकट्ठा करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिनको भविष्य में ए आर ओ सी सी रजि• को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
श्री आर सी सिंह कुशवाह जी ने प्रस्ताव रखा कि ए आर ओ सी सी रजि• की तरफ से विचाराधीन केसों की अग्रिम दिनांक 3 अक्टूबर 2023 ग्वालियर बेंच में तथा 20 नवंबर 2023 को चंडीगढ़ हाई कोर्ट में भी पैरवी के समय उपस्थित होना चाहिए और उससे पहले हमारे पास जो भी प्रमाण इकट्ठे होते हैं उन्हें हाई कोर्ट के द्वारा गठित कमेटी को क्षत्रिय समाज के रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा पहुंचाना चाहिए, इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
श्री बलवीर सिंह चौहान जी ने करनाल में राजपूत महापुरुषों के विषय में उपलब्ध लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी।
श्री राज सिंह शेखावत जी ने विचार रखें कि हमें समाज की परेशानियों के विषय में भारत सरकार को अवगत कराना चाहिए चाहे हमें संसद का ही घेराव क्यों न करना पड़े।
श्री नारायण सिंह शेखावत जी ने विचार रखे कि हमें विचाराधीन याचिकाओं में सक्षम सीनियर एडवोकेट पेश करके अपने पक्ष को मजबूत करना चाहिए।
श्री एम एस चौहान जी ने A R O C C Regd• और उसके संक्षिप्त उद्देश्यों एवम कार्यों के बिषय में अपनी मासिक पत्रिका में प्रकाशित करने का आश्वासन दियाहै।
श्री राम अवतार सिंह जी ने अपने विचारों में राजपूत एकता की आवश्यकता और अपने महापुरुषों के प्रति अपने परिवारों और समाज में जागरूकता पर महत्वपूर्ण कार्य करने का आव्हान किया।
श्री रत्नाकर सिंह बैस जी ने अपने विचार रखें कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी तथा सांसद, विधायक आदि को ज्ञापन देकर राजपूत समाज की परेशानियों से अवगत कराना चाहिए।
इस बैठक कुछ उन बंधुओं ने भाग नहीं लिया जो 02/09/02023 की बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त कर चुके थे।
अंत में सभी उपस्थित महानुभावों का वर्चव्ल बैठक में भाग लेने के लिए A R O C C रजि• की तरफ से आभार प्रकट किया गया जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकाल कर इस बैठक को सुशोभित एवम सम्बोधित किया।
धन्यवाद
🙏🙏
आर सी सिंह कुशवाह
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
ए आर ओ सी सी रजि•