26.1 C
Sahāranpur
February 13, 2025
Uncategorized

उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से चार गारंटी मांग

गारंटी मांग रही है
नं 1= स्थाई राजधानी गैरसैंण, नं 2= मूल निवास 1950,
नं 3 =सशक्त भू कानून और
नं 4=विशेष राज्य का दर्जा ।


=======उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। देश-विदेश में रोड शो कर प्रचार किया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय महामंत्रीविजय बौड़ाई ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले शासन में वर्ष 2018 में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था।करोड़ो रुपया खर्चा किया गया लेकिन उसमें एक भी उद्योग धरातल पर नहीं दिखाई दिया और ना ही कोई ऐसा आंकड़ा सरकार ने आज तक दिया है कि कितने उद्योग लगेऔर कितने लोगों को उसमें रोजगार मिल पाया है। इस बार भी भाजपा सरकार वर्तमान में देश-विदेश में रोड शो कर प्रचार कर रही है। ग्लोबल समिट तैयारी पूरी हो रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इस बात का ध्यान रखा जाए कि समिट का उद्देश्य पूरा हो तथा राज्य वासियों को रोजगार प्राप्त हो सके। शासन के आदेशानुसार सभी उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार उत्तराखंड के निवासियों को मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
विजय बौड़ाई ने बताया सबसे महत्वपूर्ण बात है कि माननीय प्रधानमंत्री जी इस समिट में सम्मिलित हो रहे हैं। सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड देवभूमि में हृदय की गहराई से स्वागत अभिनंदन। उत्तराखंड बनने के बाद लगभग 14 वर्ष का शासन काल भाजपा का रहा है लेकिन उत्तराखंड राज्य बनने के समय से चार मुख्य मांगे आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं , जबकि इसमें ज्यादा समय भाजपा की सरकार रही है। उत्तराखंड के शहीदों का सपना था कि गैरसैंण स्थाई राजधानी बने,सशक्त भू कानून ,मूल निवास 1950, और विशेष राज्य का दर्जा उत्तराखंड को मिले।
आजकल
चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री जी सभी जगह गारंटी दे रहे हैं , और मोदी जी की जो गारंटी है वह गारंटी होती है, इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से गारंटी मांग रही है
नं 1= स्थाई राजधानी गैरसैंण, नं 2= मूल निवास 1950,
नं 3 =सशक्त भू कानून और
नं 4=विशेष राज्य का दर्जा ।
आगामी लोकसभा चुनाव में ये मुख्य मांगे प्रमुख मुद्दा रहेंगे तथा उक्रांद को आशा है कि माननीय मोदी जी इन चार गारंटी को उत्तराखंड को जरूर देंगे क्योंकि मोदी जी के कहने पर राज्य वासियों ने लोकसभा चुनाव 2014 एवं 2019 तथा विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2022 में पूरा समर्थन दिया था। उत्तराखंड वासियों को या यों कहूं कि उत्तराखंड के संपूर्ण जनमानस ये चार गारंटी चाहता है । उक्रांद उत्तराखंड के चहमुखी विकास के लिए राज्यवासियों के हितों के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से गारंटी की मांग करता है। हमें आशा है कि माननीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आ रहे हैं और उत्तराखंड में इन चार गारंटीयों के लिए पूरा करने की घोषणा करेंगे। आज के इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ,, मीडिया प्रभारी अनूप पवार , केंद्रीय प्रवक्ता अनिल थपलियाल ,दीपक रावत ,राजेंद्र सिंह बिष्ट, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत एवं अशोक नेगी , मनोज मिश्रा एडवोकेट,आदि वार्ता में सम्मिलित रहे।
भवदीय

विजय कुमार बौड़ाई केंद्रीय महामंत्री उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून

Related posts

उत्तराखंड के लोकगायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी को उत्तराखंड गौरव सम्मान

Rajnitin Singh Rawat

स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी 19वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल ने दी श्रद्धांजलि

Rajnitin Singh Rawat

नगर निगम के अधिकारियों को सम्बोधित करती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment