सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में एक नये युग की शुरुआत की है। देश के हर नागरिक को सुरक्षा, समृद्धि, स्वास्थय, रोजगार और अपना घर देने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने 17 विशेष योजनाओं के साथ ही अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
महापौर वार्ड नं 7 में बूढ़ीमाई चौक पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इसके अलावा वार्ड नंबर 40 शारदा नगर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में पीएम स्वनिधि व पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं को अन्न प्राशन कराया गया। विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर लगाये गए स्टॉलों का महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गंुबर ने निरीक्षण किया और उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना व आवास योजना आदि की जानकारी लेने आये लोगों से भी संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। विधायक गुुंबर ने लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलायी।
नगर विधायक राजीव गंुबर ने आम जन के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही है जिन्हें गरीबों, दलितों, महिलाओं, व्यापारी और सबकी चिंता है। देश में चार करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्के मकान दिए गए है। प्रधानमंत्री अगर कहते है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ तो वह इससे करके भी दिखा रहे है। मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री है जिनकी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है।
महामंत्री महानगर भाजपा शीतल विश्नोई ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और उनका लाभ दिलाने के मकसद से महानगर में पहुंची है। इसके अलावा मंडल संयोजक यशपाल त्रेहन, मंडल महामंत्री हनी वर्मा, राघव सेठ, अविनाश, पंकज बजाज, अंकित जाटव, प्रवीण जाटव आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।