निगम द्वारा शहर का टैªफिक सिस्टम भी सुधारा जायेगा: नगरायुक्त
-नगरायुक्त ने व्यापारियों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के समापन के साथ ही शहर की सूरत सुधर कर सामने आयेगी। बाजारों में पैदल चलने वाले को फुटपाथ मिले, गाड़ी से जाने वाले को पर्याप्त स्थान मिले तथा टैªफिक सिस्टम व्यवस्थित हो,यह कोशिश नगर निगम द्वारा की जायेगी। पहले किसी एक बाजार को आदर्श बाजार बनाकर काम शुरु किया जायेगा। धीरे-धीरे सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी के साथ सेफ सिटी की अवधारणा को भी विकसित करने पर बल दिया है।
नगरायुक्त आज अपने कार्यालय में शहीद गंज, नेहरु मार्किट, चौकी सराय आदि विभिन्न बाजारों के व्यापारियों से वार्ता कर रहे थे। व्यापारियों द्वारा शौचालयों की स्थिति की ओर ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त ने कहा कि शहर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने और शौचालयो की उचित व्यवस्था करना निगम का दायित्व है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि शौचालयों में कीमती टोंटियां आदि लगायी जाती है जो सब चोरी हो जाती है। नगरायुक्त ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक शौचालयों को निगम के कैमरों की रेंज में लाया जाए। उन्होंने कहा कि आम जन और व्यापारियों की चिंता सरकार की चिंता है, नगर निगम की चिंता है। सबका समाधान किया जायेगा।
नगरायुक्त ने व्यापारियो से सेफ सिटी के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी बाजारों व प्रमुख स्थानों पर जिन व्यापारियों की दुकानों/प्रतिष्ठानों में कैमरे लगे हैं उनके बाहरी कैमरे की स्टेटिक आईपी यदि वे हमें उपलब्ध करा दे ंतो यहां आईसीसीसी कमांड ऑफिस से बाजारों, प्रमुख स्थानों और शौचालयों की निगरानी की जा सकती है। नगरायुक्त ने कहा कि दुकान या प्रतिष्ठान के भीतर के कैमरों से हमारा कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि पांच-पांच दुकानों के बीच भी एक कैमरा लगाया जा सकता है। व्यापारियों द्वारा रात में बिजली ऑफ करके जाने के सवाल पर नगरायुक्त ने सोलर बेस कैमरा लगाये जाने का सुझाव दिया।
नगरायुक्त ने शहर की टैªफिक व्यवस्था सुधारने के सवाल पर कहा कि वे पूरे शहर का एक जायजा लेने के बाद टैªफिक पुलिस व व्यापारियों के साथ बैठक कर सिस्टम विकसित करेंगे। उन्होंने बताया कि कहां वन-वे होना है, कहां से यू-टर्न होना है यह निगम तय करता है, पुलिस का काम केवल सुझाव देना है। इससे पूर्व व्यापारी नेताओं राजकुमार मक्कड़, संजय फुटेला, रवि जुनेजा, विजय चावला, अभिनव अग्रवाल, हरजीत सिंह नरुला व पार्षद मुकेश गक्खड और राजेंद्र कोहली ने नगरायुक्त को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और नेहरु मार्किट, शहीद गंज, प्रताप मार्किट, लोहानी सराय, महावीर बाजार, घंटाघर आदि सड़क व फुटपाथ निर्माण सम्बंधी समस्याओं तथा जुबली पार्क व कक्कड़ गंज में शौचालयों सम्बंधी समस्याओं से अवगत कराया। नगरायुक्त ने सभी स्थलों का निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।़
next post