पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार
सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर मृतक की ई-रिक्शा की बैटरी, मृतक के कपड़े, मृतक का आधार कार्ड व बैंक पासबुक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसम्बर 2023 को वादिया गुलशन पत्नी अब्दुल हमीद निवासी दूधली बुखारा थाना कोतवाली देहात में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके पति अब्दुल हमीद 16 दिसम्बर 2023 को घर से ई-रिक्शा चलाने के लिए निकला था जो वापस नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को साईं मंदिर के पास मांगेराम निवासी बेहट रोड ग्राम मढ़ के पास बाग में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था। इस सम्बंध में 13 जनवरी को उपनिरीक्षक दीपचंद यादव द्वारा थाना कोतवाली देहात में धारा-302 में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक चंद्रसैन सैनी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए ढमोला नदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे व निशानदेही पर मृतक अब्दुल हमीद की ई-रिक्शा की बैटरी, मृतक के गर्म कपड़े, मृतक का आधार कार्ड, व बैंक पासबुक बरामद कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना में शामिल उसका एक अन्य साथी सुहैल पुत्र नूर मोहम्मद निवासी रमजानपुरा थाना कोतवाली जिला सहारनपुर पूर्व से अन्य मामले में जिला कारागार में निरूद्ध है जिसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। दबोचे गए आरोपी ने बताया कि मैं शराब पीने का आदी हूं। इसी दौरान मेरी जान पहचान सुहैल से हो गई थी। आरोपी ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते हम दोनों ने 2 अगस्त को ई-रिक्शा वाले हमीद निवासी दूधली बुखारा आया जिसके साथ हम दोनों ने शराब पी तथा दिन छिपने के बाद साईंधाम मंदिर से आगे करीब 100 मीटर आगे चलकर हम दोनों ने हमीद को रिक्शे से नीचे खींच लिया तथा सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर रस्सी गला घोंट दिया तथा उसका सामान बैटरा, कपड़े आदि छिपा दिया था जिसे आज मैं बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
सहारनपुर ब्यूरो -महिपाल सिंह