लोनिवि एवं सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिए समस्या का समाधान करने के निर्देश
सहारनपुर। मंडलायुक्त डा. हृषिकेश यशोद भास्कर ने आज आईआईए चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना व संस्था के पदाधिकारियों एवं उपायुक्त उद्योग वी. के. कौशल के साथ पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाली एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर संस्था के सदस्यों की उधोगों एवं विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं को निरंतर मंडलीय उद्योग बन्धु व जिला उद्योग बंधु की बैठक में रखकर संबंधित विभागों से समाधान करवाती रहती हैं। मंडलीय उद्योग बन्धु बैठक में मंडलायुक्त से अंबाला रोड़ सहारनपुर पर राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र मे जाने वाली एप्रोच रोड़ के चौड़ीकरण की मांग की गई थी जिसके क्रम में आज मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश यशोद भास्कर ने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाली एप्रोच मार्ग के चौड़ीकरण हेतु गठित टीम के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण एवं सिचाई विभाग के अधिकारियों सें एप्रोच मार्ग की मौजूदा चौड़ाई के बारे में जानकारी करने पर लो.नि.वि. के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि मौजूदा एप्रोच मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर है, जबकि उक्त एप्रोच मार्ग का चौड़ीकरण 5.50 मीटर तक बढाया जाना संभव हैं। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को एप्रोच मार्ग को 5.50 मीटर तक चौड़ीकरण करने के लिए शीघ्र से शीघ्र अग्रिम कार्यवाही करनें के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेद्र सिंह, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आईआईए के कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य (सीईसी) आर. के. धवन, एफएसएसएआई वर्किग ग्रुप चेयरमैन संजय बजाज, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र कंवीनर शिवम गोयल एवं कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र कुमार अवस्थी, पुनीत डंग आदि सदस्य मौजूद रहे।
,