नकुड़। स्वामी विज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा कि गीता, गंगा और गाय को महत्व देने से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज आज दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय बाला जी अल्ट्रा साउंड सेंटर में तीन दिवसीय कृष्णम् वन्दे जगदगुरुम कार्यक्रम में ज्ञान की अमृत वर्षा कर रहे थे। श्री आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी विज्ञानानन्द जी महाराज ने कहा कि जगद्गुरु भारत में भगवान् श्री कृष्ण की दिव्य व अप्रतिम लीला जो उन्हें जगद्गुरु के पद पर आसीन करती है वो है महाभारत के युद्ध में अर्जुन को प्रदान किया गया गीता ज्ञान, जिसकी आधुनिक समाज में उतनी ही प्रासंगिकता है जितनी द्वापर युग में थी। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवद् गीता समस्त वेदों ग्रन्थों का सारभूत आलौकिक तात्विक ग्रन्थ है। ब्रह्मज्ञ मनीषियों के अनुसार समस्त वैदिक ग्रन्थ गाय हैं, इस गाय का दूध दोहने वाले ग्वाले साक्षात् श्री कृष्ण हैं, गाय का दूध पीने वाला गौ वत्स अर्जुन है और जो दूध निकला वही गीता ज्ञान है। उन्होंने कर्म की तात्विक परिभाषा के बारे में बताते हुए कहा कि योग योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की श्रीमद भागवद् गीता कर्म की सार्थकता को पूर्णतः सिद्ध करती है कि योगः कर्मसु कौशलम् भाव कि ईश्वर के तत्व रूप से योग ही कर्म में कुशलता का रूपक है। आवश्यकता है कि जगद्गुरु कृष्ण की तरह हमारे जीवन में भी ऐसे गुरु आएं जो हमें अर्जुन की तरह हमारे भीतर तत्व रूप में ईश्वर का साक्षात्कार करवा दे। तभी अर्जुन की तरह हम ध्यान की गहनता में उतर कर भौतिक, मानसिक, बौद्धिक जीवन के हर युद्ध में विजय श्री का वरण कर सकते हैं। तभी जीवन और समाज की अज्ञानता, अनैतिकता और भ्रष्टाचार का हरण हो सकता है जिससे सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इस अवसर पर साध्वी सोमप्रभा भारती, अंबालिका भारती व पूजा भारती ने भजनों का गायन कर प्रभु भक्तों में कृष्ण भक्ति रस का प्रसार किया और माहौल को भक्तिमय बनाया।
व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम एवं विद्युत विभाग से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले माह होने वाली बैठक में संबंधित सभी विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को जल्दी से जल्दी ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल खुमरान बोमंजी रोड पर बनाई गई सड़क के दूसरी तरफ टाइल्स लगाने के कार्य को कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग की खराब कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की आगामी बैठक में जनपद के तीनों अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे। सभी विद्युत अधिकारी संवेदनशील होकर व्यापारियों की समस्याओं का हल करें। ढमोला एवं पांवधोई नदी की सफाई के संबंध में साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश नगर निगम को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, उपायुक्त प्रशासन राज्यकर एपी सिंह, शीतल टंडन, नरेश धीमान, आलोक अग्रवाल, हरपाल सिंह वर्मा, नुसरत साबरी सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
। सहारनपुर ब्यूरो -महिपाल सिंह