उद्योगों के प्रोत्साहन को सरकार कटिबद्ध: जसवंत
सहारनपुर। प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निश्तरित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण बन रहा है।
प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के तत्वाधान में आयोजित सीआईएस संवाद 2024 औद्योगिक संगम के तीसरे दिन आयोजित कार्यशाला का मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप पराजित कर किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने उद्यमियों की समस्याओं को अधिकारियों से गंभीरता पूर्वक निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जीएसटी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी निचले स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय-समय पर देखने का कार्य करें जिससे कि वह सही ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके और बिजली घरों का समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करें। उन्होंने प्रदेश में बना रहे औद्योगिक विकास के वातावरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रेय देते हुए कहा कि वर्ष 2017 से 2024 तक प्रदेश की स्थिति बिल्कुल बदली है कानून का राज कायम हुआ है और प्रदेश में औद्योगिक वातावरण कायम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट के बाद भारी निवेश हुआ है उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास में क्रांति आई है। राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षित माहौल बना है जिसके बल पर 46000 करोड रुपए का निवेश के प्रस्ताव आए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को उद्यमी ही पूरा करने में अपना सहयोग दे रहे हैं सरकार उद्योग और उद्यमियों के विकास को लगातार सतत प्रयास कर रही है।। उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही वह प्रदेश स्तर के अधिकारियों से उनकी बैठक कराकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर विद्युत एवं जीएसटी भाग के अधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल, विद्युत विभाग के अधिकारी आदर्श कुमार कौशल, एम के अहिरवाल, धीरज जायसवाल अवधेश कुमार संजीव कुमार विजय कुमार एवं जीएसटी ग्रेट 1 धीरेंद्र प्रताप, जीएसटी ग्रेड 2 विजय आनंद पांडे, जीएसटी के जेसीबी अमित पाठक एवं जीएसटी जेसीटी ऑडिट केकेराय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप में एक-एक पौधा प्रदान किया गया इनके अलावा कार्य शाला संयोजक कर अधिवक्ता विक्रम चावला ,चार्टर्ड अकाउंटेंट विजय गुप्ता, सुरेश बजाज ,संजय गहलोत, संजय कपूर को पुष्प लेकर सम्मानित किया गया साथ ही भानु कर्णवाल एवं प्रवीण गुप्ता को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने सभी अतिथियों एवं उद्यमियों का आभार व्यक्त करते कहा कि यह कार्यशाला औद्योगिक क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी। कार्यक्रम का संचालन आस्था शर्मा ने किया।