सहारनपुर में सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी मंत्री का स्वागत करते हुए।
सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी व भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग की। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व भाजपा के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के. एल. अरोड़ा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के असीम अरूण से सर्किट हाऊस में भेंट कर वरिष्ठ नागरिकों की प्रमुख मांगों के समााधान मांग की। उन्होंने मंत्री से 60 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कवच प्रदान करने, प्रत्येक जिले में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में माता पिता भरण पोषण समिति का गठन, अकेले रह रहे दंपत्तियों का थानावार पंजीकरण तथा अल्पसंख्यक, पिछड़ा, महिला कल्याण बोर्ड की भर्ती वरिष्ठ नगरिको के हितों को संरक्षित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने की मांग की। श्री अरोड़ा ने मंत्री को बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेश में कोई आयोग या बोर्ड नहीं बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पिछड़ा आयोग, महिला, बाल कल्याण बोर्ड बनाएं गए हैं, उसी प्रकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राकेश कुमार शर्मा, आर. सी. शर्मा, मूल चंद आनंद, धर्मपाल उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।