21.7 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

महापौर व नगरायुक्त ने किया टैक्स सुनवाई दिवस का शुभारंभ


टैक्स जनसुनवाई मंे आयी दोनों शिकायतों का किया निस्तारण
सहारनपुुर। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने आज टैक्स सुनवाई दिवस का फीता काटकर शुभारंभ किया। टैक्स जनसुनवाई के प्रथम बृहस्पतिवार को केवल दो फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। दोनों शिकायतों का निस्तारण करते हुए नगरायुक्त संजय चौहान ने निर्देश दिए कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि दोनों शिकायतकर्ताओं को दोबारा नगर निगम न आना पडे़।
उल्लेखनीय है कि नगरायुक्त संजय चौहान ने टैक्स सम्बंधी जीआईएस सर्वे के बाद आने वाली शिकायतों को देखते हुए प्रत्येक सप्ताह में बृहस्पतिवार का दिन टैक्स सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए टैक्स जनसुनवाई दिवस निर्धारित किया था। उसी निर्णय को क्रियान्वित करते हुए आज टैक्स जनसुनवाई दिवस का महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया। महापौर अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर की यह एक अच्छी पहल है, निश्चय ही इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगा।
नगरायुक्त संजय चौहान ने अधिकारियों से कहा कि टैक्स जनसुनवाई दिवस को गंभीरता से लें और टैक्स सम्बंधी सभी अधिकारी व लिपिक अपने पूरे रिकॉर्ड के साथ जनसुनवाई के दौरान मौजूद रहे ताकि शिकायतकर्ता की शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जा सके। आज दो भवन स्वामी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, दोनों के मामले की सुनवाई करते हुए नगरायुक्त संजय चौहान ने निस्तारण कर दिया।
वार्ड तीन ओजपुरा निवासी श्यामा पत्नी रतिराम ने अपने भवन संख्या 1/6614 पर निगम द्वारा भेजे गए वार्षिक मूल्यांकन 18 हजार रुपये पर आपत्ति व्यक्त की थी। जिस पर नगरायुक्त संजय चौहान ने सुनवाई के बाद उक्त भवन पर वार्षिक मूल्यांकन 14 हजार 114 रुपये निर्धारित किया है। इसके अलावा न्यू नवीन नगर निवासी विशनलाल पुत्र मामराज ने अपने भवन संख्या 1/6528 पर नगर निगम द्वारा वार्षिक मूल्यांकन नौ हजार 120 रुपये पर आपत्ति दर्ज करायी थी। जिस पर सुनवाई के बाद वार्षिक मूल्यांकन छह हजार 14 रुपये निर्धारित किया गया।
टैक्स जनसुनवाई दिवस के शुभारंभ के अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर निर्धारण अधिकारी सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह के अलावा नीरज शर्मा, संजीव, अभिषेक अरोड़ा टिंकू, स्वराज, पार्षद प्रतिनिधि परविंदर तोमर आदि मौजूद रहे। ़

Related posts

शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए पौधारोपण जरुरी: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

यशस्वी मा॰ मुख्यमंत्री जी ने ऋषि बामदेव जी की पावन धरती में पधारकर, हम- सबके प्रेरणास्रोत महाराणा प्रताप की पुर्नस्थापित दिव्य- भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया,

Rajnitin Singh Rawat

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पंत विहार स्थित आधार केंद्र का किया औचक निरीक्षण

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment