21.7 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

निगम शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित: महापौर

  • वार्ड 26 के प्रकाश लोक कॉलोनी में 15 हॉर्स पावर के पंप निर्माण कार्य का महापौर ने किया शिलान्यास
    सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 26 के प्रकाश लोक कॉलोनी में 15 हॉर्स पावर के पंप निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरे महानगर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
    सरकार की मंशा के अनुरुप नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 26 के प्रकाश लोक कॉलोनी में 15 हॉर्स पावर के पंप निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार व अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, वार्ड 26 के पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय, पार्षद इसम सिंह, पूर्व पार्षद रमन चौधरी व कलम सिंह धीमान, महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत, सत्येंद्र पुंडीर, वार्ड अध्यक्ष सचिन उपाध्याय, कुलबीर चौधरी, विक्रम सैनी, अरविंद बालियान,अजय पासी, राकेश राणा, राजेंद्र गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में लोगों को अच्छी स्वास्थय सेवाएं तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बडे़ पैमाने पर काम कर रही है। सहारनपुर नगर निगम द्वारा भी शहर के अनेक क्षेत्रों में लोगों को सुविधा पूर्वक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए पंप निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उसी कड़ी में आज वार्ड 26 में 15 हॉर्स पावर के पंप निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है।

Related posts

स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी 19वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल ने दी श्रद्धांजलि

Rajnitin Singh Rawat

भूरा देव से शाकंभरी देवी भवन तक बनेंगे दो पुल और सड़क, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत..

Rajnitin Singh Rawat

दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2024 मे उत्तराखंड के डॉ राघव लांगर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व ।                डॉ लांगर उत्तराखंड 2009 बैच के आई ए एस अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment