सहारनपुर। भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार डॉ.अजय सिंह ने कहा कि नगर का विकास व समाज सेवा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। हालांकि वह पिछले लम्बे समय से चिकित्सक के माध्यम से जनसेवा को समर्पित रहे और भविष्य मंे भी रहेंगे।
आज नामांकन के उपरांत अनौपचारिक भेंट में डॉ.अजय सिंह ने कहा कि भाजपा उनके बड़ो की कार्यशैली को देखते हुए उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे और नगर का विकास कराया जाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से है, जिन्होंने सदैव ही समाज सेवा के रूप में कार्य किये है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार पहले से ही भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि नगर का विकास व समाज सेवा करना ही उनका प्रमुख दायित्व होगा, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में नगर निगम में निवर्तमान महापौर संजीव वालिया द्वारा नगर विकास के लिए अनेकों कार्य किये गये है और उन्हीं कार्यो को आगे बढ़ाते हुए वह नगर का विकास करायेंगे और समाज सेवा को पूरी तरह समर्पित रहेंगे। डॉ.अजय सिंह ने मुकाबले के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है, बल्कि सभ का उनसे मुकाबला है। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे योगी सरकार के विकास कार्यो का बोलबाला है और सरकार धारा प्रवाह के रूप में विकास कार्य करा रही है और कानून व्यवस्था को भी पूरी तरह चुस्त दुरूस्त किया हुआ है, जिसके बल पर भाजपा पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ने जा रही है।
previous post