नगर निगम में ऑन लाइन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ली गयी पर्यावरण बचाने की शपथ
-स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतियोगियों को भी किया सम्मानित
सहारनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मान्य महापौर, नगर विधायक, पार्षदों, अधिकारियों, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों व शहर के गणमान्य लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवन में हर संभव बदलाव लाने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन सभी निगमों व निकायों से सम्बद्ध होकर शपथ दिलायी। इस अवसर पर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत आयोजित नाटक, ड्रांइग, मोराल, जिंगल, शॉर्ट मूवी आदि प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत तथा स्वच्छता में सहयोग करने वाले लोगों को स्वच्छता चैंपियन के रुप में सम्मानित किया गया। निगम द्वारा इस अवसर पर सभी अतिथियों, पार्षदों व पुरस्कृत सभी बच्चों को पौधें भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अपर नगरायुक्त राजेश यादव और एस के तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’’ इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम है। उन्होंने कहा कि जितना प्लास्टिक बनता है उसके आधे से भी कम का ही पुर्नचक्रण हो पाता है। अधिकांश प्लास्टिक व पॉलीथिन सैकड़ों साल तक जिन्दा रहती है जो मानव जीवन में जहर घोलने का काम कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से जीवन को बचाने और स्वस्थ रखने के लिए पॉलीथिन व प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और जल स्त्रोतों को संरक्षित रखने की अपील की। महापौर ने स्कूल-कॉलेजों के प्रबंधकों से भी कहा कि वे अपने विद्यालयांे में प्लास्टिक और पॉलीथिन के उपयोग को प्रतिबंधित करने की दिशा में सहयोग करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं।
नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि पूरा विश्व आज प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए उसे अपना रहा है। देश में स्वच्छता अभियान शुरु होने के बाद लोगों के स्वस्थ रहने का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सहारनपुर-स्वस्थ सहारनपुर की कल्पना करनी है तो अपनी जीवन शैली को ऐसा बनाना होगा जिसमें प्लास्टिक का उपयोग न हो। नगर विधायक ने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण की भी अपील की। इससे पूर्व सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज का कार्यक्रम पर्यावरण के अनुकुल जीवन शैली अपनाने के लिए लोगों को जागरुक करने हेतु प्रदेश शासन के निर्देश पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्षदगणों के अलावा निगम के सभी अधिकारी, सफाई निरीक्षक, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चें, विभिन्न संगठनों तथा शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे। संचालन साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।
इन्हें किया गया पुरस्कृत-
स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता में पाइनवुड स्कूल-प्रथम, पीएस स्कूल छुटमलपुर-द्वितीय, इण्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज -तृतीय तथा सरस्वती विहार स्कूल व पीच ग्रोव स्कूल को सांत्वना पुरस्कार के अलावा एनजीओ फोर्स व स्पेस सोसायटी को विशेष पुरस्कार दिया गया।
जिंगल प्रतियोगिता में मिर्जा अरशद अली-प्रथम, आसिया-द्वितीय व फातिमा नवाज-तृतीय।
शॉर्ट मूवी में आयुष्मान एंटरटेनमेंट-प्रथम, मदन भारती-द्वितीय, आयुष-तृतीय तथा अभिषेक व आसिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आरआरआर सेंटर के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाली तीन कॉलोनियों-पैरामाउंट कॉलोनी के अमित शर्मा, राजविहार कॉलोनी के आर एस जोरा व योगेश शर्मा तथा मदनपुरी के अशोक बहल को पुरस्कृत किया गया।
निगम के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट बाबूराम सैनी व अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
स्वच्छता चैंपियन में एनसीसी के कैडेट्स नैंसी, कार्तिक गुप्ता, विनीत ध्यानी, अमन पंवार, सृष्टि, आयुषी राणा, खुशी राजपूत, शैलेष, आशु राजपूत, काजल कश्यप, अमन वर्मा,दिव्यांशी गुप्ता व अभिनव गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।
स्वच्छता चैंपियन के रुप में आईटीसी के पमिश, सचिन, मयंक पाण्डेय, मौ.अर्श व मदन भारती के अलावा राकेश कुमारी, गुलशनखां , अर्चना कश्यप, रश्मि टेरेंस, संजीता यादव, शिवाली शर्मा, शिव कुमार सैनी व बबली अग्रवाल।
स्वच्छता चैंपियन सुपरवाइजरों में भूरा, राकेश, राजीव, मनमोहन, अम्बर चंदेल, मुकेश कुमार, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार व नीरज कुमार।
मौहल्ला समितियों में पैरामाउंट रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी, उत्तराखण्ड मौहल्ला समिति, जागृति सुधार समिति, रुप विहार मौहल्ला समिति, महक स्वच्छता समिति, गुलशन सुनहरा कल समूह, उन्नति मौहल्ला समिति व सोच बदलो सुनहरा कल समूह शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त ड्राइंग प्रतियोगिता में पांच वर्गो के विभिन्न स्कूलों से सम्बद्ध 25 बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।