14.8 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

अम्बेडकर स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन

योगाभयास के साथ एक सूत्र में बंधे हजारों बच्चे, बूढे़ और महिलाएं

सहारनपुर। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा मोक्षायतन योग संस्थान, आयुष विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में वृहद स्तर पर योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेडियम में भारत के नक्शे के रूप में बैठे हजारों स्कूली बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं व योग प्रेमियों को योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण ने अपने अनूठे अंदाज में योग कराकर सभी को एक सूत्र में बांध दिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह द्वारा शीर्ष आसन के विविध रूपों का प्रदर्शन आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
योग गुरु भारत भूषण, महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गंुबर, भाजपा प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन, जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज, सीडीओ विजय कुमार, एडीएम डॉ. अर्चना द्विवेदी, रजनीश मिश्र, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेंद्र सैनी व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योगाभ्यास में अधिकारियों, राजनेताओं, उद्यमियों, व्यापारियों, शहर के गणमान्य नागरिकों व विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों के साथ इण्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं और शिक्षिकाओं ने भी भागेदारी की।
योग गुरु ने विभिन्न योगासन कराते हुए नाभी की मजबूती व रीढ़ की लचक और सुंदरता के साथ संयम सौंदर्य और प्रजनन अंगों की पुष्टि के लिए सर्प आसान और मूल बंध के गूढ़ रहस्यों को समझाया। उन्होंने सूर्य को ऊर्जा का स्रोत और इसे आनंद का स्रोत बताते हुए शिशु गति और रीढ़ में ऊर्जा विस्तार के लिए गर्दभ गति के प्रयोग कराए। उन्होंने इन योग गतियों को हाइपर टेंशन, एंजाइटी आदि बीमारियों का रामबाण इलाज बताते हुए डायबिटीज के लिए वक्रासन और तनाव व दूरियां मिटाने के लिए स्वयं से आलिंगन की विधि लता गति से लोगों को परिचित कराया। उन्होंने सर्वांगपुष्टि और सूक्ष्म योग व्यायामों से नस नाड़ियों को साफ रखने के तरीके सिखाते हुए नदियों-नालियों को साफ रखने का संदेश भी दे दिया। योग गुरु ने कहा कि नगर को हम तभी स्मार्ट बना सकेंगे जब हम स्वयं स्मार्ट होंगे। योग गुरु ने जीरो इन्वेस्टमेंट से सेहत और सुंदरता बढ़ाने के लिए समवेत प्राणायाम के योग टिप्स दिए।
योग गुरु से प्रेरित हो कर उपस्थित भीड़ ने योग गुरु को, सूर्याेदय से पहले जागकर माता- पिता व गुरु को प्रणाम, नित्य योगाभ्यास, सात्विक भोजन, नित्य स्वाध्याय और नशे से दूर रहना, इन पांच व्रतों का संकल्प लेकर अनूठा दान दिया। राष्ट्रगान से पूर्व शीर्ष आसान का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने योग गुरु का आशीर्वाद लेकर हनुमान चालीसा के साथ शीर्ष आसन के विविध रूपों का प्रदर्शन किया। योग सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। सीडीओ विजय कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सदर कृति राज, नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, अपर एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव, सीएमओ संजीव मांगलिक, अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह, बीएसए अमरीश कुमार, आयुष अधिकारी डॉ.रामकृपाल व डॉ.अनिल कुमार, डॉ.संजय यादव, डॉ. कुनाल जैन के अलावा बड़ी संख्या में मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योग संस्थान के साधक भी मौजूद रहे।

Related posts

नगरायुक्त संजय चौहान ने जोनल ऑफिस का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

Rajnitin Singh Rawat

सहारनपुर में औद्योगिक कार्यशाला का उद्घाटन करते राज्यमंत्री जसवंत सैनी।

Rajnitin Singh Rawat

दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सप्ताह 2024 मे उत्तराखंड के डॉ राघव लांगर ने किया भारत का प्रतिनिधित्व ।                डॉ लांगर उत्तराखंड 2009 बैच के आई ए एस अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment