16.6 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

मेयर ने किया एबीसी सेंटर का निरीक्षण

निर्माणाधीन कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराएं: मेयर

सहारनपुर। मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने बेहट रोड़ शाकुंभरी विहार स्थित एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया और श्वान (कुत्तों) के आप्रेशन सम्बंधी जानकारी लेने के साथ ही सेंटर पर और अधिक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा।
मेयर अजय कुमार सिंह, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज और निगम अधिकारियों की टीम के साथ एबीसी सेंटर पहुंचे और श्वान को पकड़ कर रखे जाने वाले स्थल, आप्रेशन रुम व आप्रेशन के बाद श्वान को रखे जाने वाले स्थल सहित पूरे सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर अधिक साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। मेयर ने श्वान के आतंक से लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली।
पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने मेयर को बताया कि हर रोज 15-20 श्वान पकड़कर लाये जा रहे हैं और उनका आप्रेशन कराया जा रहा है। अभी तक 2200 श्वान का आप्रेशन किया जा चुका है और कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान से श्वान पकड़े जाते है आप्रेशन के बाद उसी स्थान पर उन्हें छोड़ दिया जाता है, नियमानुसार उन्हें किसी दूसरे स्थान पर विस्थापित नहीं किया जा सकता। मेयर ने कर्मचारियों व चिकित्सक के लिए निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व शिवराज सिंह सहित निर्माण व स्वास्थय विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Rajnitin Singh Rawat

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री: महापौर प्रधानमंत्री गरीबों का दर्द समझते हैं: गुंबर

Rajnitin Singh Rawat

पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment