14.8 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

नगर निगम में जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त राजेश यादव

जनसुनवाई मंे हुआ सफाई सम्बंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण
-जनसुवाई में दस शिकायतों में से हुआ दो का किया गया समाधान
सहारनपुर। जनसुनवाई में आयी सफाई संबंधी दो शिकायतों का अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने तुरंत निस्तारण करा दिया। जनसुनवाई में कुल 10 शिकायतें आयी जिनमें से दो का तत्काल समाधान कराया गया। शेष के सम्बंध में अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
आज जनसुनवाई के दौरान दस शिकायतों में चार सड़क निर्माण, दो अतिक्रमण, दो सफाई से सम्बंधित रही। वार्ड 36 की जुबेनिशा और पीयूष जैन ने अलग अलग शिकायतों में वार्ड 36 में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 28 जनक नगर निवासी आलम ने वार्ड 28 में सड़क पर किये गए अतिक्रमण को हटाने तथा वार्ड 55 प्रेम वाटिका कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार ने भी नाली पर किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर अपर नरायुक्त राजेश यादव ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के उपरांत ही नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
सड़क निर्माण के सम्बंध में वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी निवासी दिलशाद अहमद, वार्ड 14 कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी सूरज भान, वार्ड 22 पुराना कलसिया रोड़ निवासी सैफुद्दीन तथा वार्ड 6 निवासी मौ. अशरफ ने प्रार्थना पत्र देते हुए अपने-अपने वार्ड में सड़क निर्माण कराने की मांग की। जिस पर अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 15 वलीपुरा निवासी प्रीतम कुमार ने वलीपुरा खलासी लाइन में मिनी पम्प लगवाने की मांग की। इस सम्बंध में भी अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन/प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। जनसुनवाई में महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम, एस के तिवारी व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम और शिवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Rajnitin Singh Rawat

शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए पौधारोपण जरुरी: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

अम्बेडकर स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment