कार्यशाला के दूसरे दिन उद्यमियों को आग से बचाव की दी जानकारी
सहारनपुर में कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते एसपी सिटी एवं उद्यमी।
सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज के तत्वाधान में आयोजित औद्योगिक कार्यशाला सीआईएस संवाद -2024 औद्योगिक संगम के दूसरे दिन आग से बचाव तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से उद्योगो को जारी होने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर दुर्घटनाओं से बचाव को जागरूक होने को प्रेरित किया। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सीआईएस संवाद 2024-औद्योगिक संगम कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह, संस्था अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, महासचिव अमित चैधरी, कार्यशाला संयोजक बलजीत सिंह चावला, रश्मि टेरेंस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने वर्तमान में साइबर क्राइम की बढ़ रही घटनाओं को अत्यधिक गंभीर बताते हुए कहा कि सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो और अनाधिकृत आने वाली मोबाइल कॉल को अनसुना व अनदेखा न करें। साथ ही सभी को इसके प्रति जागरूक करें ताकि भविष्य में कोई भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने आग से बचाव के लिए गुड हाउसकीपिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा सेफ्टी और सिक्योरिटी में मामूली सा अंतर है। सिक्योरिटी के अलग-अलग पार्ट हो सकते हैं जैसे सीसीटीवी गार्ड बाउंड्री आदि यह सभी सिक्योरिटी के हिस्सा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ऋषभ पवार ने कहा कि सोच में सकरात्मकता लाने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संजय जयसवाल वैज्ञानिक’ ने औद्योगिक स्तर पर विभाग द्वारा श्रेणी तय करने पर बताया कि सफेद, ग्रीन, ऑरेंज, रेड में विभाजित किया गया है उसी के अनुरूप अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है इस अवसर पर कार्यशाला में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे प्रदान कर उनको सम्मानित किया। कार्यशाला में आज के कन्वीनर्स बलजीत चावला, श्रीमती रश्मि टेरेंस, रविंद्र कालरा एवं आर के गुप्ता को संस्था पदाधिकारीयों ने पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने कार्यशाला में आए सभी अतिथियों, उद्यमियों, पत्रकार बंधुओ एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा के आग से बचाव के लिए जागरूकता अत्यधिक जरूरी है। कार्यशाला का संचालन आस्था शर्मा ने किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, उपाध्यक्ष बलजीत सिंह चावला, सचिव रविंद्र कालड़ा, उद्यमी एवं समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर, राजेश गुप्ता, आरके गुप्ता, रमन बत्रा, प्रवीण गुप्ता भारी संख्या में उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।