25.3 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

एआईससी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करण सिंह उचियारङा को सांगली विधानसभा से किया कॉर्डिनेटर नियुक्त

श्री करण सिंह उचियारड़ा की जनता में बढ़ती लोकप्रियता और सांगठनिक अनुभव से मिलेगा कांग्रेस को लाभ

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के सांगली विधानसभा से जोधपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव करणसिंह उचियारङा को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है ।

एआईसीसी के निर्देश में राष्ट्रीय वोररूम चैयरमैन एस.ससिकान्थ सेन्थिल ने करणसिंह उचियारङा को कॉर्डिनेटर नियुक्त करने पर जोधपुर कांग्रेस ने खुशी जाहिर की । जोधपुर लोकसभा क्षेत्र व प्रदेश के कई नेताओं ने करणसिंह उचियारङा को बधाई दी ।

करणसिंह उचियारङा महाराष्ट्र विधानसभा के सांगली विधानसभा के कॉर्डिनेटर बनने पर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खङगे,सोनिया गाँधी,राहुल गांधी,के.सी वेणुगोपाल,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट,प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा,प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया ।
करणसिंह उचियारङा ने जोधपुर लोकसभा चुनाव को काफी रोचक बनाया । जोधपुर लोकसभा चुनाव पश्चात करणसिंह उचियारङा दिल्ली,उत्तर-प्रदेश,पंजाब व हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष प्रचार प्रसार किया ।
पिछले महीने करणसिंह उचियारङा को राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में देवली उनियारा विधानसभा में भी चुनाव प्रभारी बनाया था। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने पर करणसिंह उचियारङा ने कहा शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताया और यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी। आपके मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ सांगली विधानसभा में कांग्रेस के उद्देश्यों और सिद्धांतों को सशक्त करने का हर संभव प्रयास करूंगा।

Related posts

प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार का फीता काटकर उद्घाटन करते मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

उत्तराखंड की पैरा-एथलीट अमीषा रावत पैरालंपिक पेरिस 2024 में महिला शॉट पुट एफ46 श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Rajnitin Singh Rawat

गौमूत्र और गोबर मानव जाति के लिए अनोखा वरदान: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment