25.3 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

15वें वित्त से होंगे महानगर में 27 करोड़ के विकास कार्य
-महापौर की अध्यक्षता में हुयी बैठक में दी गयी स्वीकृति

सहारनपुर। पन्द्रहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से होने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावों पर विचार विमर्श के लिए नगर निगम में महापौर संजीव वालिया की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 27 करोड़ 18 लाख 26 हजार 800 रुपये के विकास कार्यो के प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गयी। बैठक में सड़क नाला निर्माण, पेयजल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की खरीद, पथ प्रकाश व्यवस्था, उद्यान विभाग हेतु उपकरण खरीद तथा सड़कों के गड्ढ़ों को भरने के लिए रोड रिपेयरिंग मोबाइल मशीन की खरीद के प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी।
महापौर संजीव वालिया की अध्यक्षता में नगर निगम में हुयी उक्त बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जमीन खरीदने के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपये, हलालपुर के तालाब को आधुनिक मॉडल के रुप में विकसित करने के लिए सवा करोड़ रुपये, शहर को गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए रोड रिपेयरिंग मोबाइल मशीन के लिए डेढ़ करोड़ रुपये, कामधेनु क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विकास कार्यो के लिए 3 करोड़ 63 लाख 63 हजार रुपये, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 91 लाख 70 हजार, उद्यान विभाग के लिए उपकरण खरीद हेतु 21 लाख 69 हजार रुपये तथा शहर के विभिन्न पार्को में बाउन्ड्री वॉल, गेट निर्माण व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए 4 करोड़ 69 लाख रुपये तथा जलकल विभाग के कार्याे के लिए 5 करोड़ 90 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी।
जलकल विभाग के 9 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। इनमें अनेक वार्डो में 35-35 हॉर्स पॉवर के सबमर्सिबल मोटर पम्प सेट के अधिष्ठापन का कार्य, एक वार्ड में 35 एचपी के सबमर्सिबल मोटर पम्प के नलकूप रिबोर का कार्य तथा तीन वार्डो में 12.5 एचपी सबमर्सिबल मोटर पम्प सेट अधिष्ठापन कार्य के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में 50 हैंडपम्प लगाने और 150 हैंडपम्प रिबोर करने का कार्य भी शामिल है।
इनके अलावा कामधेनु इंडस्ट्रियल क्षेत्र में सड़क निर्माण, देहरादून रोड पर आराधना हुंडई से पैट्रोल पम्प तक नाला निर्माण तथा कोर्ट रोड पर दीवानी कचहरी की आखिरी दीवार तक नाला निर्माण आदि शामिल है। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष प्राधिकरण आशीष कुमार, नगरायुक्त गजल भारद्वाज, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, महाप्रबंधक जलकल मनोज आर्य, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी के प्रतिनिधि आर के गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव व लेखाधिकारी राजीव कुशवाह मौजूद रहे।

Related posts

मेला गुघाल में स्कूली बच्चों ने विभिन्न संस्कृतियों के रंग बिखेरे

Rajnitin Singh Rawat

मानवीय कल्याण समिति द्वारा रामलीला मंचन पर सामाजिक शिरोमणि रणबीर सिंह चौहान का अभिनंदन

Rajnitin Singh Rawat

उत्तर भारत के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय निर्भय पाव शर्मा की माता जी एवंहमारे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा जी की पूज्य दादी जी श्री मति कुंती पाल जी का देहावसान

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment