17.9 C
Sahāranpur
December 1, 2024
Uncategorized

शहीदों को नमन और देश की समृद्धियों पर गर्व करें: महापौर डॉ अजय कुमार

मेरी माटी मेरा देश’ के कलश संग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते महापौर डॉ. अजय कुमार
-जनमंच में आयोजित हुआ ‘अमृत कलश यात्रा’ का संग्रहण समारोह
सहारनपुर। महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा है कि आज अवसर है कि हम आजादी दिलाने वाले अपने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करे और देश की समृद्धियों पर गर्व करें और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ मामूली कार्यक्रम नहीं है। यह उस माटी का वंदन है जिस माटी में लाखों लोगों ने आजादी हासिल करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण गंवा दिए। आज हम संकल्प लें कि जब 2047 में देश आजादी के सौ वर्ष पूरे कर रहा होगा तो विश्व गुरु बनकर उभरेगा।
महापौर डॉ.अजय कुमार यहां सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ के महानगर में समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। आज सभी वार्डो से माटी और चावल भरे कलशों को संग्रहित कर नगर निगम लाया गया। महापौर ने लोगों से आह्वान किया कि वह राजनीति से ऊपर उठकर अपने को एकत्र करें और देश को परम वैभव शाली बनाने के लिए काम करें।
पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि हमारा देश दो सौ साल अंग्रेजों का गुलाम रहा है। लेकिन हमारे देश के वीरों ने अंग्रेजों को भगाकर देश आजाद कराया। उन शहीदों को याद करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दी। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि आजादी के 75 साल आते-आते देश आजादी का इतिहास भूलने लगा है। सरकार का मेरी माटी देश कार्यक्रम अपने इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों को जानने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आजम ने देश की माटी और शहीदों का वंदन करते और माटी का महत्व रेखांकित करते हुए वीर रस की कविताएं सुनाई।
इसके अलावा पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शर्मा, पार्षद मंसूर बदर, ज्योति अग्रवाल, संजय गर्ग, मयंक गर्ग पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण व मेला चेयरमैन चौधरी वीरसेन सिद्धू ने भी शहीदों को नमन किया। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल तथा अनेक पार्षदगण व कर्मचारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

Related posts

मेला गुघाल में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन  संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

Rajnitin Singh Rawat

ईदगाह रोड पर नाला सफाई करती निगम की पोकलेन
ईद पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

Rajnitin Singh Rawat

अभाक्षम का ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन मुम्बई में-राघवेंन्द्र सिंह राजू

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment