23.7 C
Sahāranpur
November 10, 2024
Uncategorized

नगरायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी कार्याे का निरीक्षण

शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जा रहे विकास कार्याे का निरीक्षण करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज
सब्जी मण्डी एप्रोच रोड दीपावली से पूर्व पूरा कराएं: नगरायुक्त
-नगरायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी कार्याे का निरीक्षण
सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सोमवार को स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ शहर में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याे सड़कों, नालों व सब्जी मण्डी पुल आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ दीपावली से पूर्व कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उस स्थान की बेरिकेडिंग कर वहां सावधान का बोर्ड लगाया जाए। बिना बेरिकेडिंग के खुली सड़क पर पड़े लोहे या कंक्रीट के समान को नगर निगम द्वारा ज़ब्त कर लिया जाएगा तथा बिना बेरिकेडिंग पाए जाने वाले गड्ढों के केस में कार्यदायी संस्था पर जुर्माना भी होगा। नगरायुक्त ने शारदानगर पुल के पास सड़क निर्माण में अवरोध बन रहे काफी समय से चौराहे पर पडे़ सीवर के बडे़ पाइपों पर नाराजगी जतायी और अधिकारियों को कहा कि यदि कार्यदायी संस्था जेएसपीएल उन्हें नहीं उठाती तो उन्हें निगम द्वारा जब्त कर लिया जाए ।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सोमवार की सुबह स्मार्ट सिटी व निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले अम्बाला रोड पर चल रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था आरसीसी को कहें कि सड़क पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव कराए तथा तकनीकी मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उस स्थान की बेरिकेडिंग कर वहां सावधान का बोर्ड लगाएं।
नगरायुक्त ने कल्पना सिनेमा पुल के बराबर से मेला गुघाल गेट तक तथा पुलिस चौकी के सामने से होते हुए कारगिल गेट तक बन रही पुरानी म्युनिसपिल कॉलोनी रोड का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य दीपावली से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत मेला गुघाल क्षेत्र में बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने निर्माणाधीन सब्जी मण्डी पुल का भी निरीक्षण किया और एप्रोच रोड का कार्य दीपावली से पहले पूरा कराने पर बल दिया। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल निगम से समन्वय बनाकर कार्य करने तथा सड़क पर जहां भी गड्ढे़ हों उन्हें भरवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार, जेई जितेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व जेई हरिओम आदि शामिल रहे।

Related posts

नगर निगम में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करते नगरायुक्त गजल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार

Rajnitin Singh Rawat

देश भर महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कल उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदर्शन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment