23.7 C
Sahāranpur
November 10, 2024
Uncategorized

नगर निगम में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करते नगरायुक्त गजल भारद्वाज


सभी वार्डो में एंटीलार्वा-चूना छिड़काव और फॉगिंग अभियान चलाएं: नगरायुक्त
-नगरायुक्त ने की दीपावली व छठ पूजा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक
सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने दीपावली व छठ पूजा की तैयारियों पर अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ समीक्षा की। उन्होंने सभी सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को जलापूर्ति के साथ दुरुस्त कर 24 घंटे उनके संचालन की व्यवस्था के लिए कर्मचारी तैनात करने तथा मुख्य सड़कों, बाजारों व प्रमुख मार्गाे की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। मच्छरों के लिए सभी वार्डो में एंटीलार्वा व चूना आदि का छिड़काव तथा योजनाबद्व ढंग से फॉगिंग अभियान चलाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों किनारे घास-फूस व झाड़ियों की पूरी तरह सफाई करायी जाए और नालों में कचरा-पॉलीथिन दिखायी न दे।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने अपने कार्यालय में अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक कर दीपावली व छठ पूजा की तैयारियों पर दिशा निर्देश दिए। नगरायुक्त ने रात्रि में सड़कों की सफाई कराने की व्यवस्था शुरु करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर जिन बाजारों, मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर साज सज्जा होती है उन क्षेत्रों तथा प्रमुख स्थानों की सफाई का रोस्टर बनाकर कार्य करें। उन्होंने नालों की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि नालों में पॉलीथिन दिखाई न दे। उन्होंने त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सफाई, कीटनाशक, चूना व एंटीलार्वा के छिड़काव का विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियों को साफ करने का युद्ध स्तर पर अभियान चलाएं और तीन दिन के भीतर कार्य पूरा कराएं। उन्होंने शहर में कराये जा रहे एंटीलार्वा छिड़काव का फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने शहर में सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों की स्थिति एवं पिंक शौचालयों के निर्माण की स्थिति के सम्बंध जानकारी ली और उनमें पानी की व्यवस्था सहित सभी कमियां दूर कर 24 घंटे संचालन के लिए कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 20 दिन बाद वे स्वयं सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण करेंगी और यदि कोई शौचालय ठीक से संचालित नहीं पाया गया तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए एक योजना बनाकर फॉगिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने खराब फॉगिंग मशीनों को ठीक कराने तथा मशीनों के कुशल संचालन के लिए कर्मचारियों की एक वर्कशॉप आयोजित करने के आदेश दिए। बैठक मंे अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, उद्यान प्रभारी दिनेश यादव, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

Related posts

वर्तमान में साइबर क्राइम की बढ़ रही घटनाओं के प्रति जागरूक हो-पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक

Rajnitin Singh Rawat

गीता, गंगा और गाय को महत्त्व देने से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव: स्वामी विज्ञानानंद

Rajnitin Singh Rawat

प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद होने पर चालान करते निगम अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment