14.8 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी

एकता दौड़ में शामिल छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स आदि
फोटो-जनमंच में अधिकारियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा व शपथ दिलाते अपर नगरायुक्त राजेश यादव
फोटो-राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते अधिकारी, शिक्षक, संस्थाओं के प्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं
सरदार पटेल की जयंती पर ‘एकता दौड़’ का आयोजन

  • एकता दौड़ में खिलाड़ियों, एनएसएस वालिंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस वार्डन, निगम अधिकारियों व कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने की भागेदारी
    सहारनपुर। लौह पुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती पर नगर निगम द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम व शिक्षा विभाग के सहयोग से सोमवार की सुबह एक ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट गेट से अपर जिलाधिकारी डॉ.अर्चना द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ के समापन पर जनमंच में राष्ट्रीय एकता की शपथ और राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा भी करायी गयी। अपने-अपने वार्डो में निगम के सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों द्वारा भी प्रतिज्ञा व शपथ ली गयी।
    अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना दिवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व नगर मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में एकता दौड़ कलक्ट्रेट गेट से शुरु होकर कोर्ट रोड, जीपीओ रोड व अग्रसेन चौक होते हुए जनमंच पहुंचकर सम्पन्न हुयी। दौड़ में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार के अलावा एसडी इंटर कॉलेज, बाजोरिया इण्टर कॉलेज, गुरुनानक इण्टर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बीएचएस इण्टर कॉलेज, एएसएम इण्टर कॉलेज के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं के अलावा, उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश, सहायक प्रशिक्षिका अरुणा, स्वीमिंग कोच ब्रजेश व अनुज चौधरी, कबड्डी कोच संजीव कुमार, हॉकी कोच प्रदीप शर्मा, क्रिकेट कोच राकेश शर्मा सहित अनेक खिलाड़ी तथा जीजीआईसी की प्रधानाचार्य शोभा चौधरी, बीएचएस के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आकाश जैन, प्रदर्शन जैन, मनीष व राजकुमार आदि शिक्षक, सिविल डिफेंस के वार्डन तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स आदि शामिल रहे।
    जनमंच में पहले दो मिनट का मौन रखकर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी गयी। बाद में अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने श्रीमती गांधी की पुण्य तिथि पर सभागार में मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अधिकारियो ंव शिक्षकों के अलावा पार्षद भूरासिंह प्रजापति, नंदकिशोर शर्मा, यशपाल पुंडीर, मान सिंह जैन व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी आदि शामिल रहे।
    इससे पूर्व एडीएम डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने भारत रत्न सरदार पटेल व श्रीमती इंदिरा गांधी के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त निगम के जीएम जलकल मनोज आर्य, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक आदि शामिल रहे। सभी वार्डो में भी सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की प्रतिज्ञा और शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

Related posts

रविसेन की भूमिका सदैव सकारात्मक और सहयोगात्मक रही: महापौर-                               रविसेन जैन के निधन पर नगर निगम बोर्ड ने शोक प्रस्ताव पारित किया

Rajnitin Singh Rawat

दानवीर -सामाजिक शिरोमणि ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि गर्म वस्त्र वितरित किए

Rajnitin Singh Rawat

सड़क का निरीक्षण करते मंडलायुक्त डा. लोकेश एम, नगरायुक्त गजल भारद्वाज व अन्य अधिकारीगण

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment