23.7 C
Sahāranpur
November 10, 2024
Uncategorized

रविसेन की भूमिका सदैव सकारात्मक और सहयोगात्मक रही: महापौर-                               रविसेन जैन के निधन पर नगर निगम बोर्ड ने शोक प्रस्ताव पारित किया

श्रद्धांजलि अर्पित करते नगर विधायक राजीव गुंबर
-बोर्ड बैठक में दिवंगत पार्षद रविसेन जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते नगरायुक्त संजय चौहान
– मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते महापौर, नगर विधायक व नगरायुक्त तथा अन्य अधिकारी

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की एक आकस्मिक बैठक आज सुबह जनमंच सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वार्ड 53 के पार्षद रविसेन जैन के निधन पर एक प्रस्ताव पारित कर शोक व्यक्त किया।
सहायक नगरायुक्त एवं सदन प्रभारी शिवराज सिंह ने सदन में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। महापौर के अनुमोदन पर सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर प्रार्थना की। महापौर डॉ. अजय कुमार ने पार्षद रविसेन जैन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गत शनिवार को निगम द्वारा सीएम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम में उनकी मधुर स्मृति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वह व्यवहार कुशल और एक अनुभवी पार्षद थे, सदन में उनकी भूमिका सदैव सकारात्मक और सहयोगात्मक रही।
नगर विधायक राजीव गुंबर ने रविसेन जैन के आचरण और व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनीति में सब एक दूसरे की आलोचना करते है लेकिन रविसेन जैन ने आज तक कभी किसी के बारे में कोई नकारात्मक बात नहीं की, उनका सबके साथ सद्व्यवहार रहा। नगरायुक्त संजय चौहान ने दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह बहुत सक्रिय और सजग पार्षद थे। वह पर्यावरण प्रेमी थे, यही वजह रही कि जब भी रायवाला स्थित प्रभाकर पार्क में निगम के कार्यक्रम आयोजित हुए उनमें वह सबसे पहले खडे़ दिखायी देते थे। नगरायुक्त ने कहा कि उनके वार्ड में उनके द्वारा शुरु कराये गए जो कार्य अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त उपसभापति मुकेश गक्खड़, मंसूर बदर, ज्योति अग्रवाल ने भी दिवंगत पार्षद के संस्मरण साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी।
बोर्ड बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा पार्षद राजीव अन्नु, के के बत्रा, अमित त्यागी, सुलेख चंद, दिग्विजय चौहान, चौधरी वीरसेन सिद्धू, मोहर सिंह, मयंक गर्ग, दीपक रहेजा, राजेंद्र कोहली, सुनील पंवार, गौरव कपिल, संजीव कर्णवाल, सुभाष चंद, नीरज शर्मा, अमित मित्तल, मौ. आसिफ, मौ.जफर, राजू सिंह, अनिल कुमार, फजलुर्रहमान के अलावा पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, राकेश कल्याण, परविंदर तोमर, नीरज आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से चार गारंटी मांग

Rajnitin Singh Rawat

शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए पौधारोपण जरुरी: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

डा. राघव लंगर को प्रतिनयुक्ति पर केंद्र सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय में दी बतौर निदेशक दी जिम्मेदारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment