आज उतराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विपिन रावत हत्याकांड में संलिप्त अन्य दो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा देहरादून जिले में अवैध रूप से होटल, रेस्टोरेंट में शराब एवम अवैध कार्य किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपा गया।
बिष्ट ने कहा कि पहाड़ के जोशीमठ से एक युवा विपिन रावत अपने रोजगार के लिए देहरादून में जीवन यापन कर रहा था, जब 23 नवंबर की रात को वह अपने अन्य तीन साथियो के साथ देहरादून के केंद्र बिंदु एवम एस एस पी कार्यालय के पास खाना खाने जाते है , तो उनके साथियो पर अन्य दो महिलाओ द्वारा जो कि मुख्य आरोपी विनीत अरोड़ा की कार में थी, अभद्र टिप्पणी की जाती है, जिसमें उन महिलाओ के द्वारा मार पीट भी की जाती है, बीच बचाव में विपिन रावत के जाने पर, विनीत अरोड़ा द्वारा जानलेवा हमला किया जाता है, जिसमें अन्य तीन आरोपी भी जिम्मेदार हैं,
युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए आरोप लगाया कि एस एस पी कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर इस प्रकार की घटना को अंजाम देना और आरोपी का 3 दिसंबर तक ना पकड़ा जाना, देहरादून के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े करता है, साथ -साथ ही परिजनों पर भी समझौते का दबाव निरंतर रूप से पुलिस प्रशासन द्वारा बनाया गया, लखीबाग, चौकी इंचार्ज के साथ ही देहरादून कोतवाली में भी यह मामला गया, लेकिन उनके द्वारा भी आरोपी पर कोई कारवाई नहीं की गयी, जबकि आरोपी इस बीच कई बार देहरादून कोतवाली और लखीबाग चौकी गया, और अपनी अग्रिम जमानत भी लेकर आ गया, यह घटना पुलिस प्रशासन तथा जिम्मेदार अधिकारी कोतवाली इंचार्ज की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है,
युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय प्रवक्ता रवींद्र ममगाई ने बताया कि विपिन रावत के पिता असम राइफल में हैं, और देश की पूर्वोत्तर सीमा पर तैनात है, उतराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ माँग करता है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाए,साथ ही इस घटना कि जाँच की जाए जो अन्य आरोपी हैं उन्हे भी भी हत्या के आरोप में तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज उनियाल ने ने कहा कि देहरादून जिले के समस्त होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, तथा अन्य वे स्थान जहाँ पर खुले आम शराब पिलाई जा रही हो , इनके मालिको पर तत्काल कानूनी कारवाई की जाए, क्योकि इस प्रकार की वारदात अधिकतम ऐसे ही स्थानों पर की जाती है,
केंद्रीय उपाध्यक्ष अरविंद बिष्ट ने चेतावनी दी कि रात्रि 10 बजे के बाद कोई भी रेस्टोरेंट या ढाबा खुले ना रहे, इसके साथ ही शहर में गैर कानूनी तरीके से संचालित हो रहे बार, होटल, पब, कैफे, तथा कॉलेज या स्कूल के आस पास स्थान है जो खुले आम नशा परोस रहे हैं, इन सभी पर संबंधित थाना चौकी इंचार्ज द्वारा तत्काल कानूनी कारवाई की जाए। इसके लिए उक्रांद युवा प्रकोष्ठ अभियान चलायेगा,
युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देहरादून परवीन रमोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही की गयी, और आरोपी कई बार चौकी, कोतवाली आया, और अग्रिम जमानत भी मिल गयी, इसमे कोतवाली इंचार्ज पर भी सवाल खड़े होते हैं, अतः उनकी जाँच की जाए। राज्य में हत्या, लूट की वारदात को अकसर बाहरी राज्यो के संदिग्ध द्वारा अंजाम दिया जाता है, अपराधिक गतिविधियां निरंतर रूप से देहरादून में बढ़ रही है, इस प्रकार के आराजक तत्वों पर कड़ी कारवाई की जाए।
कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, बृज मोहन सजवाण, पंकज पोखरियाल, रवींद्र ममगाई, उतरा बहुगुणा,भोला प्रसाद चमोली, मुकेश कुंद्रा,विकास भट्ट, परवीन रमोला, पंकज उनियाल, अरविंद बिष्ट,किरन रावत, अशोक नेगी, राजेंद्र गुसाई,दीपक रावत,आदि शामिल हुए।