19.1 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

गांधी पार्क में फ्लोरल क्लॉक का रिबन काटकर उद्घाटन करते मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुम्बर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज


गांधी पार्क में फ्लोरल क्लॉक का मेयर व नगरायुक्त ने किया उद्घाटन
-वुडन से बने हैं फ्लोरल क्लॉक की सुईयां और नंबर
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी के तहत सौंदयीकरण किये जा रहे गांधी पार्क में बनायी गयी फ्लोरल क्लॉक का मंगलवार की शाम मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुम्बर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।
स्मार्ट सिटी के तहत महानगर के जिन नौ पार्को का सौंदयीकरण किया जा रहा है उनमें गांधी पार्क भी शामिल है। गंाधी पार्क में इसी सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत एक फ्लोरल क्लॉक भी बनायी गयी है। स्मार्ट सिटी चेयरमैन एवं मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम के निर्देश पर ये क्लॉक बनायी गयी है। क्लॉक निर्माण के समय मंडलायुक्त ने स्वयं अनेक बार स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी एजेंसी आर एन एंटरप्राइजेज को दिशा निर्देश दिए हैं। क्लॉक का उद्घाटन आज शाम मेयर संजीव वालिया, नगर विधायक राजीव गुम्बर व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने रिबन काटकर किया। सहारनपुर मंडल में यह ऐसी पहली फ्लोरल क्लॉर्क है। चूंकि सहारनपुर वूडन वर्क के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है इसलिए क्लॉर्क की सुईंया और नंबर वुडन के ही बनाये गए है। बीच में सुंदर हरी घास लगायी गयी है तथा क्लॉक के चारों ओर फूल पौधों की क्यारियां बनायी गयी हैं। सेल्फी की दृष्टि से यह शहर में अपनी तरह का एक नया स्थल विकसित हुआ है। क्लॉक के पास दो सेल्फी प्वाइंट बनाये गए हैं।
अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्लॉक जीपीएस टाइम सेंसर से चलेगी। इसमें एचएमटी की मशीन लगायी गयी है और अंडर ग्राउंड बिजली कनेक्शन के अलावा इन्वर्टर कनेक्शन भी दिया गया है। क्लॉक का टॉप बॉर्डर ग्रेनाइट पत्थर से सजाया गया है, तो चारों ओर टेरीकोटा लाल पत्थर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली जाने पर भी यह घड़ी चलती रहेगी। उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता, कार्यदायी संस्था के प्लानिंग मैनेजर हर्ष व स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Related posts

नगरायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी कार्याे का निरीक्षण

Rajnitin Singh Rawat

अर्पिता राजपूत व दिव्या तंवर हरियाणा से दो क्षत्रानी बनी आईपीएस
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏🙏🌹🌹

Rajnitin Singh Rawat

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता पंकज व्यास को केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment