19.1 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

कचहरी पुल के पास निर्माणाधीन फूड कोर्ट का निरीक्षण करते मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम,वीसी आशीष कुमारव नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज तथा अन्य अधिकारी


अतिक्रमण हटाने व ट्रांसफार्मर व्यवस्थित करने के निर्देश
-मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन फूड कोर्ट का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने मंगलवार की दोपहर कचहरी पुल के पास निर्माणाधीन फूड कोर्ट का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण हटाने तथा सड़क के दोनों ओर रखे ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वीसी आशीष कुमार, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त लोकेश एम ने कचहरी पुल के बराबर में बनाये जा रहे फूड कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां खडे़ पेड़ों की कटाई-छंटाई कराने के अलावा वहां लगाई गई हाई मास्ट लाइट को एक साइड में शिफ्ट करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ताकि वहां फूड कोर्ट के अलावा चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग को सही रुप दिया जा सके। उन्होंने दो पहिया वाहन पार्किंग अंतिम छोर पर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने पीछे दीवार पर पेंटिंग कार्य भी कराने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित रुप से रखे ट्रांस्फार्मरों को व्यवस्थित करने तथा अनुपयोगी ट्रांसफार्मरों को हटाने के निर्देश दिए। चूंकि कचहरी पुल का कार्य एसडीए द्वारा कराया जा रहा है, अतः उन्होंने एसडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे पुल पर जो लाइट लगवाएं वे इस ढंग से लगवाएं कि उनका प्रकाश ऊपर पुल और नीचे फूड कोर्ट दोनों और रहे।

Related posts

नगर निगम सफाई मित्रों की सुविधाओं और सम्मान के लिए सदैव प्रतिबद्ध: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

सहारनपुर के साहित्यकारों के साहित्य का अवलोकन करते मेयर संजीव वालिया

Rajnitin Singh Rawat

प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार का फीता काटकर उद्घाटन करते मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment