17.9 C
Sahāranpur
December 1, 2024
Uncategorized

नगर निगम के अधिकारियों को सम्बोधित करती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

नगर निगम के अधिकारियों को सम्बोधित करती नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
रायवाला शौचालय निर्माण में देरी पर नगरायुक्त ने जतायी नाराजगी
-एमआरएफ संेटरों ने लाया जाए गीला कूड़ा, नालों और शौचालयों की भी ली जानकारी
सहारनपुर। नगरायुक्त ग़जल भारद्वाज ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी एमआरएफ सेंटरों पर कॉम्पैक्टर लगाये जाए और वहां गीला कूड़ा किसी कीमत पर न लाया जाए। एमआरएफ सेंटरों पर बिल्कुल भी दुर्गन्ध न हो। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद वह स्वयं निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगी। नगरायुक्त ने रायवाला में शौचालय निर्माण पर देरी के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों पर काफी नाराजगी जतायी।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज शहर की सफाई व्यवस्था व शौचालयों और नालों के निर्माण आदि की आज समीक्षा कर रही थी। एमआरएफ सेंटरों के सम्बंध में सफाई निरीक्षकों ने बताया कि कुछ एमआरएफ सेंटरों पर निर्माण कार्य इसलिए नहीं हो पा रहा है कि वहां दूसरे लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस पर नगरायुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग से पूरा रिकॉर्ड देखकर ऐसे लोगों से कब्जा खाली कराएं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटरों पर केवल सूखा कूड़ा ही आना चाहिए। वहां न तो गीला कूड़ा लाया जाए और न वहां किसी तरह की दुर्गन्ध होनी चाहिए। उन्होंने शहर के शौचालयों और यूरिनल के सम्बंध में भी एक-एक सफाई निरीक्षक से जानकारी ली और निर्माण विभाग के अधिकारियों को उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों से पूछा कि उनके द्वारा बनाये गए 47 शौचालय अभी तक स्वास्थय विभाग को हैंडओवर क्यों नही किये गए हैं। उन्होंने रायवाला थाने के पीछे बनने वाले शौचालय निर्माण में देरी के लिए भी अधिकारियों पर नाराजगी जतायी और उन्हें सीधे-सीधे कहा कि शौचालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कलक्ट्रेट के निकट स्थित शौचालय तथा पुल जोगियान व सब्जी मण्डी पुल के शौचालयों व यूनिनल्स को जल्दी से ठीक कराने और उचित स्थान पर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में बेसिक कार्य भी निर्माण विभाग नहीं करा रहा है। उन्होंने सब्जी मण्डी पुल के पास सीवर ओवर फ्लो होने के लिए जीएम जलकल को निर्देश दिए।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने शहर के दिल्ली रोड, गंगोह रोड, बेहट रोड, कलसिया रोड तथा सर्किट हाउस से गंगोह रोड आदि नालों की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालों के निर्माण में उनके बहाव का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले यह प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक नालों से पानी की निकासी का उचित प्रबंध हो, ताकि बरसात मे जलभराव की समस्या का सामना न करना पडे़। बैठक में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम, आलोक श्रीवास्तव, उद्यान प्रभारी दिनेश यादव, एई रतनलाल, जेई अनूप व अनुज, जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के प्रोग्राम मैनेजर मयंक पाण्डेय व फोर्स के मौ.अर्श आदि मौजूद रहे।

Related posts

पंचायती राज दिवस: इतिहास और इसका महत्व

Rajnitin Singh Rawat

नगरायुक्त ने किया स्मार्ट सिटी कार्याे का निरीक्षण

Rajnitin Singh Rawat

श्रद्धापूर्वक बनाई भगवान विश्वकर्मा जयंतीजगह-जगह हवन-यज्ञ कर की विश्व शांति की कामना

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment