16.6 C
Sahāranpur
November 21, 2024
Uncategorized

भारी बारिश में मेयर ने किया गौशाला व नंदीशाला का निरीक्षण

कान्हा उपवन गौशाला व नंदीशाला का निरीक्षण करते मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह
-नंदीशाला तक सम्पर्क मार्ग जल्द बनवाने के दिए निर्देश
सहारनपुर। मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने आज सुबह भारी बारिश के बीच सांवलपुर नवादा स्थित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला व नंदीशाला का औचक निरीक्षण किया और सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए और अधिक सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी।
मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह भारी बारिश के बीच आज सुबह करीब नौ बजे नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और वहां गायों को वैक्सीन लगाने, भूसा चारा की व्यवस्था आदि की जानकारी के अलावा गौवंश के गोबर से जैविक खाद व दियो का निर्माण, गोबर गैस संयंत्र तथा गौमूत्र से फिनाइल आदि बनाने की प्रक्रिया देखी और उसकी आपूर्ति के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि गौवंश के लिए बनाया गया शेड कहीं से टपक तो नहीं रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि गौवंश की रक्षा के लिए कितने चौकीदार तथा अन्य कितने कर्मचारी वहां तैनात हैं, जो घास या अन्य सामान बाजार से आ रहा है, उसकी रजिस्टर में एंट्री हो रही है या नहीं तथा वर्तमान में कितना भूसा गौशाला के स्टॉक में है? लिपिक मुकेश ने समस्त जानकारी उपलब्ध कराते हुए मेयर को बताया कि फिलहाल 1500 क्विंटल भूसा गौशाला के स्टॉक में है।
बाद में उन्होंने नंदीशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी जानकारी ली। नवादा मार्ग से नंदीशाला तक पहुंच मार्ग अविलंब बनवाने तथा पास ही स्थित एक गहरा गड्ढ़ा भरवाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। बाद में उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में सब व्यवस्थाएं ठीक पायी गयी है। नंदीशाला का निर्माण चूंकि अभी कुछ महीने पहले ही हुआ है, सड़क से वहां तक पहुंच बनवाने की आवश्यकता है, उसे जल्दी से जल्दी बनवाया जायेगा, ताकि गौधन संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि गौवंश के संवर्धन और संरक्षण के लिए और भी जो आवश्कताएं होगी उन्हें पूरा कराया जायेगा। उन्होंने साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं के लिए गौशाला लिपिक मुकेश चौधरी की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान निगम में दल नेता पार्षद संजय गर्ग भी मौजूद रहे।

Related posts

आधुनिक भारतीय समाज का जन्मदाता’-ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस के प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता-राजा राम मोहन राय

Rajnitin Singh Rawat

जरूरत एवं वंचित लोगों का एक मात्र सहारा -दयावती हांसिपटल

Rajnitin Singh Rawat

हम जो भी कार्य करें वह धरातल पर भी दिखाई दे: मेयर अजय

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment