9.8 C
Sahāranpur
January 29, 2025
Uncategorized

स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी 19वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल ने दी श्रद्धांजलि

आज उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय देहरादून मे स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी जी की 19 वी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर देहरादून अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी ने गैरसेंड राजधानी बनाये जाने के लिए अपना घर परिवार त्याग अनेक बार अनशन एवं भूख हड़ताल कर पर्वतीय विकास और उन्नति के समर्थक रहे , केंद्रीय महामंत्री रमा चौहान ने कहा की गैरसेंड राजधानी बने यह बाबा मोहन उत्तराखंडी के साथ समस्त राज्यवासियों का सपना है, दल इसको हर मंच से उठाता रहेगा। इस अवसर पर बहादुर सिंह रावत,सुनील ध्यानी,प्रताप कुबर, उत्तरा पंत, राजेंद्र विष्ट,पूरण सिंह कठेत,बीरु सजवाण,नैना लखेरा,माया विष्ट,राजेंद्र प्रधान मनीष रावत, विपिन रावत और दीपक रावत एवं रामकुमार शंखधर आदि उपस्थित रहे ।

अनूप पंवार देहरादून नगर प्रतिनिधि

Related posts

Rajnitin Singh Rawat

चकरौता रोड़ स्थित राजकीय मैदान का निरीक्षण करते मंडलायुक्त डा.लोकेश एम व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारी

Rajnitin Singh Rawat

सूरत व अहमदाबाद में अर्जित ज्ञान का शहर के विकास में होगा उपयोग: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment