आज उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय देहरादून मे स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी जी की 19 वी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर देहरादून अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने कहा स्वर्गीय बाबा मोहन उत्तराखंडी ने गैरसेंड राजधानी बनाये जाने के लिए अपना घर परिवार त्याग अनेक बार अनशन एवं भूख हड़ताल कर पर्वतीय विकास और उन्नति के समर्थक रहे , केंद्रीय महामंत्री रमा चौहान ने कहा की गैरसेंड राजधानी बने यह बाबा मोहन उत्तराखंडी के साथ समस्त राज्यवासियों का सपना है, दल इसको हर मंच से उठाता रहेगा। इस अवसर पर बहादुर सिंह रावत,सुनील ध्यानी,प्रताप कुबर, उत्तरा पंत, राजेंद्र विष्ट,पूरण सिंह कठेत,बीरु सजवाण,नैना लखेरा,माया विष्ट,राजेंद्र प्रधान मनीष रावत, विपिन रावत और दीपक रावत एवं रामकुमार शंखधर आदि उपस्थित रहे ।
अनूप पंवार देहरादून नगर प्रतिनिधि