18.6 C
Sahāranpur
January 15, 2025
Uncategorized

स्मार्ट क्लासेज़ में अध्यापन का शिक्षकों को प्रशिक्षण देते आइडेंट के तकनीकी प्रशिक्षक

स्मार्ट क्लासेज़ में अध्यापन का शिक्षकों को प्रशिक्षण देते आइडेंट के तकनीकी प्रशिक्षक
स्मार्ट क्लास में कैसे पढ़ायें, अध्यापकों को दी गयी ट्रेनिंग
-शहर के 20 स्कूलों में बनाए गए हैं 22 स्मार्ट क्लास रुम
सहारनपुर। शहर के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को स्मार्ट क्लासेज़ में छात्र-छात्राओं को अध्यापन का प्रशिक्षण आज यहां एस ए एम कॉलेज में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास का उद्देश्य, स्मार्ट स्क्रीन के फीचर्स और उसे ऑपरेट करने की जानकारी के अलावा स्मार्ट स्क्रीन पर अध्यापन का तौर तरीका भी सिखाया गया। 20 स्कूलों के 40 अध्यापक व अध्यापिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण कल भी जारी रहेगा।
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के 20 स्कूलों में 22 स्मार्ट क्लास रुम बनाये गए है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने अध्यापकों को स्मार्ट क्लासेज का उद्देश्य बताते हुए आज की तकनीक से जुड़कर ऑन लाइन जानकारी रखने और अपने आप को स्मार्ट बनाने पर जोर दिया। बताया गया कि एनसीआरटी और यूपी बोर्ड का नर्सरी से कक्षा 12 तक प्रत्येक विषय का कोर्स अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में डिजीटल स्क्रीन पर उपलब्ध है। प्रत्येक विषय की डिजीटल ई-बुक्स तथा विषयों को समझाने के लिए लेक्चर वीडियो भी शामिल किये गए है। प्रशिक्षकों ने बताया कि समय समय पर ये कोर्स अपडेट होते रहेंगे।
प्रशिक्षक गौरव कुमार, नवीन शर्मा व योगेश कुमार ने अध्यापकों को स्मार्ट स्क्रीन के सभी फीचर्स की जानकारी देते हुए अध्यापन का तरीका भी सिखाया । उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्क्रीन पर कब क्या पढ़ाया गया, कौन सा लेक्चर कहां तक पढ़ाया गया यह देखने जानने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बताया गया कि सब स्कूलों के लिए एक अलग आईडी बनायी जायेगी, प्रत्येक स्कूल के अध्यापक अपनी स्कूल आईडी पर सम्बंधित क्लास का कोर्स, स्क्रीन पर खोलकर अध्यापन कर सकते हैं।
निगम के आईटी अधिकारी मोहित तलवार ने बताया कि यदि किसी विषय की क्लास को अन्य किसी स्कूल की क्लास का लेक्चर सुनने के लिए उससे जुड़ना है तो ऑन लाइन टूल के माध्यम से वह जुड़ सकता है और अपना लेक्चर दे सकता है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल की क्लासेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे स्मार्ट क्लासेज की आने वाले समय में आईसीसीसी से भी मॉनीटरिंेग की जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान ट्राइडेंट के तकनीकी विशेषज्ञ जीतपाल, साइट इंजीनियर करन चौहान, स्मार्ट सिटी की सिमरन पंवार व मनी जैन आदि मौजूद रहे।

Related posts

फुलवारी आश्रम शहीद स्मारक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं सौंदर्यकरण के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत

Rajnitin Singh Rawat

जनमंच में हुआ ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

Rajnitin Singh Rawat

मेला गुघाल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment