13.6 C
Sahāranpur
November 22, 2024
Uncategorized

इस्कॉन समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ का कार्ड जारी करते महापौर डॉ. अजय कुमार व कुरुक्षेत्र इस्कॉन के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास महाराज


भक्ति भगवान को प्राप्त करने का एकमात्र साधन: साक्षी गोपाल दास

  • 25 अक्तूबर से शुरु करेंगे साक्षी गोपाल दास जी श्रीमद् भागवत कथा
    सहारनपुर। कुरुक्षेत्र इस्कॉन के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास जी महाराज ने कहा कि भगवान को प्राप्त करने का एकमात्र साधन भक्ति है। जब तक हृदय में भक्ति का उदय नहीं होता, भगवान को पाना असंभव है। उन्होंने कहा इसे निरंतर साधना से ही प्राप्त किया जा सकता है और यह साधना केवल भक्तों के बीच में रहने से ही प्राप्त होती है।
    साक्षी गोपाल दास जी महाराज जी आज यहां हकीकत नगर बड़ा चौक स्थित श्री हरिकृष्ण मंदिर में श्री इस्कॉन समिति कुरुक्षेत्र क्षेत्र द्वारा 25 अक्तूबर से प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र जारी करते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दे रहे थे। उन्होंने गीता के ग्यारहवें अध्याय के 53 वें और 54 वें श्लोकों को उद्धृत करते हुए भक्ति को ईश्वर प्राप्ति का एकमात्र माध्यम बताया।
    महापौर डॉ. अजय कुमार ने श्रीमद् भागवत कथा की जानकारी देते हुए बताया कि 25 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक श्री इस्कॉन समिति कुरुक्षेत्र क्षेत्र के परम अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास जी के मुखारबिंद से श्री राधा कृष्ण मंदिर हकीकत नगर में ही श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि परम तत्ववेत्ता श्री साक्षी गोपाल दास जी जैसे महापुरुषों का आशीर्वाद बडे़ सौभाग्य से मिलता है। उनके मुखारविंद से सहारनपुर में श्रीमद् भागवत कथा को सुनना शहरवासियों के लिए बहुत सुखद होगा। इस अवसर पर कथा का निमंत्रण पत्र भी जारी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, सोम गोयल, श्रीमती रीता सिंह व रसिका गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related posts

सहारनपुर में ग्राम मल्हीपुर में एस्ट्रोनाॅमी लैब का लोर्कापण करते विधायक व डीएम-एस.एस.पी

Rajnitin Singh Rawat

विस उपचुनाव की तैयारी मे जुटे पार्टी कार्यकर्ता: अखिलेश यादव

Rajnitin Singh Rawat

बोर्ड की विशेष बैठक में पार्षदों ने ली एक घण्टा श्रमदान की शपथ

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment