18.6 C
Sahāranpur
January 15, 2025
Uncategorized

नगर निगम उद्यान में महिलाओं के लिए निर्मित पिंक टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन करते महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित महिलाओं एवं बच्चों के मार्च को नगर निगम परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
जनमंच में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते महापौर डॉ.अजय कुमार, नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
जनमंच में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह में महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित करते महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
फोटो- जनमंच में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह में प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित करते महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज
नगर निगम ने किया मिशन शक्ति में महिलाओं का सम्मान
-नगर निगम से निकाला शक्ति मार्च, पौधारोपण भी किया, पिंक टॉयलेट का भी हुआ उद्घाटन
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज जनमंच सभागार में मिशन शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व स्कूली शिक्षिकाओं, महिला कर्मचारियों व बच्चों द्वारा नगर निगम से एक मिशन शक्ति मार्च निकाला गया। मार्च को महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन में श्रेष्ठ मौहल्ला समिति की महिलाओं, महिला सफाई मित्रों तथा कूड़ा बीनने वाले लोगों व स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर, नगरायुक्त व समाजसेवी महिलाओं द्वारा नगर निगम में चंदन, कनेर सहित विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण भी किया गया। निगम द्वारा मिशन शक्ति पर एक कला प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी गांधी पार्क में किया गया।
मिशन शक्ति के तहत आज दोपहर नगर निगम परिसर से शक्ति मार्च निकाला गया। मार्च को महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। मार्च में स्कूली बच्चों एवं शिक्षिकाओं के अलावा नगर निगम की महिला कर्मचारी व अनेक पार्षद भी शामिल रहे। मार्च गांधी पार्क पहुंचकर समाप्त हुआ। महापौर व नगरायुक्त ने इस अवसर पर गांधी पार्क परिसर में महिलाओं के लिए बनाये गए पिंक टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। निगम द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित एक कला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जनमंच में आयोजित मिशन शक्ति सम्मान समारोह का महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। महापौर ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नारी अबला नहीं है, नारी संवेदना है, प्रेरणा है, झलकारी बाई है, अरुणा आसफ अली है, नारी रानी झांसी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया िकवे ज्ञान, स्वालंबन और शक्ति का स्वरुप बनें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। संसद के नये भवन में सबसे पहले नारी वंदन अधिनियम पारित कराना इसका उदाहरण है।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने महिलाओं की समस्याओं को साझा करते हुए कहा कि परिवार के साथ मिलकर हम सब समस्याओं का समाधान कर सकते है। उन्होंने कहा कि परिवार टीम के रुप में चलता है। हमें अधिकारों की नहीं इंसानियत की बात पर ज्यादा जोर देना चाहिए। परिवार में महिला और पुरुष यदि दोनों साथ मिलकर काम करेंगे तो लक्ष्य जल्दी प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा सपना ठाकुर तथा आर्यावृत्त व स्कूली बच्चों नंदिनी जोशी, गंुजन, नव्या और उच्च प्राथमिक विद्यालय की आयशा व सोफिया ने भी सम्बोधित किया।
समारोह में शिखा सैनी ने तलवारबाजी के माध्यम से महिलाओं के सशक्त होने तथा जयश्री ने डांडिया डांस प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली पांच मौहल्ला समिति की पदाधिकारियों, निजी रुप से कूड़ा एकत्र करने वाले पांच सफाई मित्रों, निगम की विभिन्न वार्डो में श्रेष्ठ कार्य करने वाली दस महिला सफाई कर्मचारियों के अलावा कला व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संस्था की शिवाली शर्मा व गोपाल कृष्ण द्वारा 50 बच्चों को उपहार प्रदान किये। समारोह में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम सहित निगम के अनेक अधिकारियों के अलावा पार्षद सोपिन, पार्षद आरती शर्मा, राखी त्यागी, मनोज त्यागी, गुलशन खां, मंजू कौशल, रश्मि टेरंेस, निधि राणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।

Related posts

बोर्ड बैठक में वर्ष 2023-24 का 461 करोड़ 96 लाख का पुनरीक्षित बजट पारित

Rajnitin Singh Rawat

सभी पाठकों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

Rajnitin Singh Rawat

यशस्वी मा॰ मुख्यमंत्री जी ने ऋषि बामदेव जी की पावन धरती में पधारकर, हम- सबके प्रेरणास्रोत महाराणा प्रताप की पुर्नस्थापित दिव्य- भव्य प्रतिमा का लोकार्पण किया,

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment