17.9 C
Sahāranpur
December 1, 2024
Uncategorized

छठ पूजा तैयारियों में कोई कसर बाकि न रहे: महापौर

  • मानकमऊ व बाबा लालदास छठ पूजा घाटों का महापौर ने किया निरीक्षण
    सहारनपुर। उत्तर भारत के महापर्व छठ पूजा पर भव्य आयोजन कराने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरु कर दी। आज महापौर डॉ.अजय कुमार ने मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट और बाबा लालदास बाड़ा घाट का अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वहां चल रहे सफाई कार्य व अन्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति का आधार और सूर्य उपासना का महापर्व है। महापौर ने छठ पूजा का आयोजन भव्य रुप से कराने के निर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों में कोई कोर कसर बाकि न रहे।
    महापौर डॉ.अजय कुमार, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम अधिकारियों के साथ आज सुबह मानकमऊ के छठ पूजा घाट पर पहंुचे। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह, ठा.रामशंकर, राकेश राणा, लक्ष्मण कुशवाह, संदीप रावत, विजय गुप्ता, पार्षद इसमसिंह व पूर्व पार्षद प्रदीप पंवार आदि ने महापौर का स्वागत किया। महापौर ने घाट की पैड़ियों को ठीक कराने, जनरेटर सहित प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, नदी की सफाई सहित घाटों पर साफ सफाई के साथ चूना आदि छिड़काव कराने, घाटों का रंग रोगन करा सौंदर्यकरण कराने, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सहित मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था तथा घाट के लिए अस्थायी प्रवेश द्वार बनवाने आदि के निर्देश दिए। छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने घाट के सामने वाली साइड में भी पक्का रैंप बनवाकर उसका सौंदर्यीकरण करने तथा नदी के शेष आधे तल को भी सीमेंट से पक्का कराने का सुझाव दिया। इस पर महापौर ने अधिकारियों को घाट के सामने वाली साइड का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा होने से आने वाले वर्षो में छठ पूजा का आयोजन और अधिक भव्य हो सकेगा।

महापौर ने बाद में बाबालाल दास घाट और बुद्धुघाट का भी निरीक्षण किया। पार्षद ज्योति अग्रवाल व सुखबीर वर्मा, भतेश्वर महादेव प्रबंध समिति के मंत्री आशु अग्रवाल, मनुज तायल व मंडल संयोजक भाजपा सर्वेश गुप्ता आदि भी इस दौरान मौजूद रहे। महापौर ने यहां भी साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के अलावा पानी की टोंटियों को ठीक कराने के निर्देश दिए।

फोटो-मेला गुघाल स्थल के स्मार्ट फुटपाथ पर खड़ा ट्रक
फोटो-मेला गुघाल स्थल पर बनी स्मार्ट रोडव फुटपाथ का निरीक्षण करते महापौर डॉ.अजय कुमार और साथ में अपर नगरायुक्त राजेश यादव
स्मार्ट फुटपाथ पर ट्रक खडे़ देख महापौर हुए हैरान
-निगम व पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के दिए निर्देश
सहारनपुर। मेला गुघाल स्थल पर स्मार्ट सिटी के तहत बनायी गयी सड़क और फुटपाथ का कार्य अभी ठीक से पूरा भी नहीं हो पाया है और ट्रक-मोटर ठीक करने वाले मिस्त्रियों ने सड़क व फुटपाथ को तोड़फोड़ कर क्षति पहंुंचाना शुरु कर दिया है। महापौर ने निगम और पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
आज सुबह मानकमऊ के छठ पूजा घाट का निरीक्षण कर लौटते हुए महापौर डॉ.अजय कुमार मेला गुघाल स्थल पर स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। वे यह देखकर हैरान रह गए कि निर्माणाधीन गेट के निकट स्मार्ट फुटपाथ पर ही दो ट्रक ऊपर चढ़ा कर खडे़ किये गए हैं और मिस्त्री वहीं बैठकर ठोक-पीट का काम कर रहे है। आगे बढ़ने पर उन्होंने पाया कि स्मार्ट फुटपाथ की जगह-जगह से मिस्त्रियों ने ईंटे निकालकर उसे क्षतिग्रस्त कर रखा है। उन्होंने ऐसे करने वाले मिस्त्रियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह जनता का और आपका पैसा है जिसे आप बर्बाद कर रहे है। उन्होंने निगम अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारियों को फोन कर ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।

Related posts

नगर निगम उद्यान में महिलाओं के लिए निर्मित पिंक टॉयलेट का रिबन काटकर उद्घाटन करते महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

स्टेडियम के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते नगर विधायक राजीव गुंबर, रामपुर मनिहारान विधायक देवेन्द्र निम, निवर्तमान मेयर संजीव वालिया, महानगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज

Rajnitin Singh Rawat

स्वयंसेवी संस्था अक्शी पर्वतीय विकास समिति नैनीताल की कार्यालय शाखा का हुआ उद्घाटन।

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment