जनसुनवाई मंे आयी 16 शिकायतों में से 3 का हुआ निस्तारण
सहारनपुर। नगर निगम में जनसुनवाई करते हुए नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया। अन्य सड़क, नाली व पुलिया निर्माण सम्बंधी शिकायतों के सम्बंध मंे सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण सम्बंधी दो शिकायतों पर प्रर्वतन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। जनसुनवाई में कुल 16 शिकायतें आयी।
वार्ड 9 सांवलपुर नवादा के राजीव कुमार ने सड़क से कूडे़ की साफ सफाई कराने तथा वार्ड संख्या 36 कलसिया रोड के अनुज कुमार ने कलसिया रोड इसरार कॉलोनी में नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक के साथ सफाई कर्मचारी भेजकर सफाई कार्य करा दिया। इसके अलावा वार्ड 23 शहीद गंज बाजार के इफ्तेखार हुसैन ने नाले के पानी की सफाई कराने की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थल पर नये नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसके कारण नाले का पानी धीरे धीरे बह रहा है। नाले के पानी को सक्सन मशीन द्वारा सक्सन किया जा रहा है, जल्दी ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
इसके अलावा आईटीसी रोड वार्ड नंबर तीन के चद्रभान सिंह व दिनेश गोयल ने आईटीसी रोड पर तथा वार्ड 27 ग्रीन सिटी कॉलोनी के फिरोज खान द्वारा ग्रीन सिटी में स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। जिस पर अधिकारियों ने उक्त शिकायतकर्ताओं को बताया कि वर्तमान में ईईएसएल कंपनी द्वारा लगायी जा रही है। कंपनी के इंजीनियर इंचार्ज को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही उक्त स्थलों पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी जायेगी। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।