वार्ड 17 गढ़ी मलूक में गोद भराई करते महापौर डॉ. अजय कुमार
वार्ड 17 गढ़ी मलूक में बच्चों को अन्न प्राशन कराते महापौर डॉ. अजय कुमार
वार्ड 17 गढ़ी मलूक में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते महापौर डॉ. अजय कुमार
– वार्ड 39 काशीराम कॉलोनी में भारत विकसित संकल्प यात्रा को सम्बोधित करते महापौर डॉ. अजय कुमार
प्रधानमंत्री ने सबके विकास की योजनाएं दी: महापौर
-पूरी दुनिया भारत की ओर टकटकी लगाकर देख रही है: राघव लखनपाल शर्मा
सहारनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज महानगर के वार्ड 17 गढ़ीमलूक व वार्ड 39 के काशीराम कॉलोनी पहुंची जहां सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया और सरकार द्वारा भेजी गयी वीडियो वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। महापौर डॉ. अजय कुमार ने पंच प्रण की शपथ दिलायी। विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली और अपने आधार कार्ड भी अपडेट कराए। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करायी गयी और प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। इससे पूर्व महापौर ने गढ़ी मलूक अम्बेडकर पार्क में डॉ.अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।
भारत विकसित संकल्प यात्रा के स्वागत को आये लोगों को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए जन्म से लेकर विवाह तक की अनुदान योजनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने सबके विकास की योजनाएं दी है। पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना और पीएम भारतीय जन औषधि योजना आदि योजनाएं इसका प्रमाण है कि प्रधानमंत्री सबकी चिंता करते हैं।
पूर्व सांसाद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि देश को एक ऐसा सशक्त प्रधानमंत्री मिला है जिसके सामने दुनिया नतमस्तक हो रही है। देश में इजराइल-हमास युद्ध हो या रुस-यूक्रेन युद्ध, आज पूरी दुनिया भारत की ओर टकटकी लगाए देख रही है। दुनिया को उम्मीद है कि भारत ही समस्याओं का समाधान करा सकता है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए 2047 में विकसित भारत के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने की अपील की।
महानगर भाजपा अध्यक्ष पुनीत त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की बयार चल रही है। लोगों को इसका लाभ उठाकर उनके संकल्प से जुड़ना चाहिए। इसके अलावा भाजपा महानगर महामंत्री शीतल विश्नोई व किशोर शर्मा, पार्षद संजीव कर्णवाल, पार्षद राजकुमार शर्मा, पार्षद सुधीर पंवार, पार्षद अमित मित्तल शिवमंगल सिंह, गौतम सैनी, राजेश शर्मा व महेंद्र सचदेवा आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अजय शर्मा, सागर वर्मा, संजीव विश्वकर्मा, मोहित आनंद, गुरु रविदास मंदिर सेवा समिति गढ़ी मलूक के अध्यक्ष इंद्रकुमार आर्य, ओमसिंह कर्णवाल,अनीता शर्मा, सतेंद्र सेन व महिमा सिंह आदि शामिल रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।