23.7 C
Sahāranpur
November 10, 2024
Uncategorized

मूलनिवासी और सशक्त भू- कानून राज्य के हित में उक्रांद मुखर रहेगा – पूरणसिंह कठैत

देहरादून दिनांक 22-12-2023- उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पूरणसिंह कठैत के जारी अपने बयान में कहा कि मूल निवास और सशक्त भू कानून राज्य के हित में हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के मूल मुद्दे स्थायी राजधानी गैरसैण, मूलनिवास 1950 व सशख्त भू क़ानून को लेकर सन 1992 के ब्लू प्रिंट में घोषित कर राज्य प्राप्ति संघर्ष के साथ इन मुद्दों को लेकर मुखर रहा।
उन्होंने कहा कि दिनांक 24-12-2023 को मूलनिवास स्वाभिमान महारैली में उक्रांद समर्थन ही नहीं बल्कि दमखम के साथ शिरकत करेगा।
यही नहीं 23 वर्षो में जिस तरह से राज्य में लूट घसूट बारी बारी से भाजपा और कांग्रेस करती आयी हैं, उक्रांद जनता के बीच जाकर खुलाशा करेगा।
दल अतिशीघ्र वृहत कार्यकर्मो को लेकर जनता के बीच दल कि सदस्यता अभियान, जनजागरण करते हुए जनता को लामबंद करेगा। सुनील ध्यानी

केंद्रीय कार्यालय प्रभारी

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

Rajnitin Singh Rawat

मेला गुघाल में ‘देवभूमि सांस्कृतिक गीत संध्या’ का आयोजन  संस्कृतियां व्यक्ति को संस्कार देती हैं: पंत

Rajnitin Singh Rawat

स्वयंसेवी संस्था अक्शी पर्वतीय विकास समिति नैनीताल की कार्यालय शाखा का हुआ उद्घाटन।

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment