रोजगार परक कार्यशालाओं का अभियान चलेगा ठाकुर अनूप सिह
हम काश्मीर से कन्या कुमारी तक यात्रा निकाले जाने पर हमारा फोकस.ठाकुर अनूप सिह
मुम्बई राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे कई संगठन मनभेद हटाकर एकता की सूत्र की माला मे पिरोने का हमारस प्रयास.
आर्थिक संसाधनों के बिना न संगठन चल सकता न समाज का भला .
ठाकुर सूर्यकान्त सिह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
नई दिल्ली 22 अगस्त 2024
देश के युवा ऊधमी सोफ्टवेयर कम्पनी मार्क – 2 के चैयरमैन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ठाकुर अनूप सिह ने कहा कि मुम्बई राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी मे हमारा प्रयास सामूहिक एकता क्षत्रिय समाज के उत्थान का हम चाहते कि हिन्दू राष्ट्र भारत बने देश मे आर्थिक आधार पर आरक्षण .गरीबो को संरक्षण .
जनसंख्या नियंत्रण कानून .समानता का अधिकार का पालन .के साथ
आत्मनिर्भर भारत बनाए
संकल्प एकजुटता का लाए .
हम काश्मीर से कन्याकुमारी तक क्षत्रिय जोडो यात्रा निकालने की तैयारमे रोजगारपरक कार्यशालाएं
एवम युवा महिला सशक्तिकरण
लक्ष्य” यदि सर्वोपरि है तो फिर आलोचना विवेचना और प्रशंसा कोई मायने नहीं रखती है।
मै भुवनेश्वर कार्यक्रम बाद मुम्बई बाद्रां राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी बैठक मे सहभागिता करूँगा देश मे भ्राता राघवेन्द्र सिह राजू का समाज के प्रति समर्पित समर्पण
हम चाहते एकता की सामूहिक माला तैयार होगी .कार्यक्रम एेतिहासिक हो रहा संगठन
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उधोगपति ठाकुर सूर्यकान्त सिह कहा कि
मुम्बई राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी कार्य समिति मे सामूहिक एकता से हमारे क्षत्रियों की अनदेखी करने वालो पर विचार होगा कि जिनकी क्षत्रियों मे आस्था नही उनसे हमारा वास्ता नही.कुंवर हरिवंश सिह जिस तरह से 75 साल बेमिसाल समाज मे एकता का प्रयास कर रहे हमे सहयोग करना ही चाहिए क्योंकि
विचार कितना ही अच्छा और
बड़ा क्यों न हो,
जब तक उस पर अमल न
किया जाए,
तब तक उसकी कोई कीमतअहमियत नही*
संघे शक्ति कलयुगे .
हिन्द की राजनीति