यदि आप जोमाटो, स्विगी या इसी प्रकार के किसी काम में कार्यरत हैं और आपकी कोई विशेष समस्या या शिकायत है तो हमें नीचे दिए व्हाट्सप्प पर संपर्क कीजिए.
यदि आप पलटन बाजार या किसी दूसरे बाजार की किसी दुकान, शॉपिंग मॉल आदि में कार्य करते हैं, और आपकी कोई शिकायत है, कोई सुझाव है, तो नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सप्प करें या ईमेल लिखें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
हम जानते हैं कि जैसे जैसे शहर बढ़ रहा है, अर्थव्यवस्था बड़ी हो रही है, वैसे वैसे दुकानों और मॉल में काम करने वालों का शोषण बढ़ रहा है. बढ़ती बेरोजगारी के कारण, कई युवा शोषण को समझ भी नहीं पा रहें हैं या समझकर भी, मजबूरीवश चुप रहते हैं.
इसलिए यह आवश्यक है कि कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन हो जो आपकी आवाज को उठाकर, समस्या का हल निकाल सके.
महिलाओं से विशेष निवेदन है कि छुपाने से समस्या और भी बढ़ती है, यदि आपके कार्यस्थल में, घर दफ्तर आते जाते, आपके साथ या आपकी सहकर्मी के साथ कोई दुर्व्यवहार हो रहा है तो हमें बतायें.
हम हैं आपके साथी.
(मीनाक्षी घिल्डियाल)
देहरादून मेयर पद की दावेदार
UKD
88688 26663