22.2 C
Sahāranpur
September 14, 2024
Uncategorized

अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों की सीसीटीवी से होगी निगरानी: डीएम

ओवरलोडेड वाहनों की आरसी की वसूली में न हो लापरवाही: मनीष बंसल
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि अवैध खनन एवं ओवर लोड वाहनों की सीसीटीवी से निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोडेड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जिला टास्कफोर्स की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों के संबंध में स्टोन क्रेशरों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। सभी स्टोन क्रेशर संचालक अपने स्टोन क्रेशरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही उन्हे निरंतर चालू रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि पकडे गये ओवरलोड वाहनों की जारी आरसी की कड़ाई से वसूली की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में उपखनिजों के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों द्वारा माईनटैग का शत-प्रतिशत प्रयोग हो। उन्होंने निर्देश दिए कि खनिजों का परिवहन करने वाले सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए। इसके लिए सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। डीएम ने कहा कि अगर किसी थानाध्यक्ष के क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन की सूचना जिला टास्क फोर्स को नहीं दी गई तो संबंधित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए सभी थानाध्यक्ष अवैध खनन की सूचना मिलते ही तत्काल टास्कफोर्स को सूचित करें। बिना रॉयल्टी एवं फर्जी रॉयल्टी वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि टास्कफोर्स क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करती रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात सागर जैन, समस्त एसडीएम, एआरटीओ एमपी सिंह, खनन अधिकारी सुभाष सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सहारनपुर ब्यूरो -महिपाल सिंह

Related posts

छठ पूजा तैयारियों में कोई कसर बाकि न रहे: महापौर

Rajnitin Singh Rawat

दानवीर -सामाजिक शिरोमणि ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि गर्म वस्त्र वितरित किए

Rajnitin Singh Rawat

उक्रांद का धनगढी पुल संघर्ष समिति के धरना-प्रदर्शन को समर्थन

Rajnitin Singh Rawat

Leave a Comment